भाजपा में मनजिंदर सिंह सिरसा को मिली बड़ी जिम्मेदारी नई दिलली:सिखों के मुद्दों को प्रखरता से उठाने वाले डीएसजीएमसी के पूर्व अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा को भारतीय जनता पार्टी ने अपना राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है. इसकी घोषणा मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा की तरफ से की गई.
सिरसा इससे पहले शिरोमणि अकाली दल से जुड़े थे. साल 2021 में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था. सिरसा पूर्व में गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. भाजपा में नियुक्ति के बाद गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के जगदीप सिंह काहलो ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय सचिव चुनने पर सिखों का मान बढ़ा है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने हमेशा ही सिख समुदाय के हितों के लिए न सिर्फ अपनी आवाज उठाई है बल्कि उसे पूरा करके भी दिखाया है. उन्होंने कहा कि बात चाहे किसान आंदोलन की हो या कोविड संकट काल की या कोलकता में सिख धर्म का मामला, हर संकट में सिरसा ने आगे आकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. इसके साथ जगदीप सिंह काहलो ने भाजपा अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा और भाजपा का दिल से आभार व्यक्त किया.
बॉलीवुड पर कार्रवाई की चेतावनी: वहीं, जगदीप सिंह काहलो ने हिंदी फिल्मों में सिक्खो के प्रतीक चिह्नों के गलत इस्तेमाल पर सख्त एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में ट्रेंड सा बन गया है. पहले सिखों के प्रतीक चिन्हों का पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है और जब विरोध होने लगता है तो उसे हटा लिया जाता है. काहलो इस तरह के प्रयोग पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:
- शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने गुरुद्वारा कमेटी के स्कूलों में 300 करोड़ के घाटे पर उठाए सवाल
- DSGMC के अंतर्गत स्कूलों के बकाया सैलरी अधर में, नहीं मिला हाईकोर्ट से कोई निर्णय