नई दिल्लीःसोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर नकली आईडी बनाकर नाबालिग लड़कियों के न्यूड और मॉर्फ्ड फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करनेवाले आरोपी को पुलिस को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पश्चिमी दिल्ली साइबर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लड़कियों को ब्लैकमेल करने के दौरान उनसे उनकी न्यूड तस्वीरें मंगवा लेता था और होटल में संबंध बनाने का दबाव डालता था.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जतिन (22) के तौर पर हुई है. आरोपी को कपूरथला पंजाब से पकड़ा गया है. आरोपी तीन साल से यूएई में वेटर के तौर पर नौकरी कर रहा था. पुलिस ने इसके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि 6 फरवरी को साइबर थाने में एक नाबालिग लडक़ी ने ब्लेकमेलिंग की शिकायत दी, जिसमें बताया नौ इंस्टाग्राम आई बनाकर कोई उसे परेशान कर रहा है. उसकी मॉर्फ्ड नग्न तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी भेजा गया था.
आरोपी ने उसकी मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीरें स्कूल ग्रुप में भेजने की धमकी दी और उसे इस कदर मजबूर किया कि उसे अपनी खुद की न्यूड तस्वीरें उसे भेजनी पड़ी. आरोपी के झांसे में आई पीड़िता उसे अपनी तस्वीरें भेजने लगी. इसके बाद आरोपी ने उसे पहाड़गंज स्थित एक होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने की मांग रखी. इसके बाद पीड़िता ने यह बात अपने परिजन और शिक्षकों को बता दी, जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया.