नई दिल्ली: 1 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच दिल्ली की 62 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी की जन संवाद यात्रा हुई. दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में हुए जनसंवाद में पार्टी सीधे तौर पर लोगों से रूबरू हुई. जनसंवाद यात्रा की समाप्ति के बाद गोपाल राय इससे खासे उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की विभिन्न योजनाओं और कदमों को लेकर जनता का भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है.
नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे केजरीवाल सांगठनिक रूप से लोगों के बीच जाएगी AAP
जनसंवाद यात्रा के जरिए जनता के बीच पैठ बनाने की कोशिश के बाद अब पार्टी अपने सांगठनिक कार्यकर्ताओं से सीधे तौर पर रूबरू होने जा रही है. इस क्रम में पार्टी आलाकमान अरविंद केजरीवाल खुद जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से संवाद करेंगे. 16 से 23 अक्टूबर के बीच अरविंद केजरीवाल का यह जिला सम्मेलन होगा.
सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों के 14 जिलों में बूथ स्तर के अध्यक्ष से लेकर मंडल स्तर, जिला स्तर और विधानसभा स्तर तक के नेताओं और कार्यकर्ताओं से केजरीवाल सीधे तौर पर रूबरू होंगे. गौरतलब है कि एक जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं और इस हिसाब से केजरीवाल के एक जिला सम्मेलन में 1000-1500 के करीब कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी. केजरीवाल प्रतिदिन दो मीटिंग करेंगे, पहले जिले की मीटिंग का समय शाम 4 बजे होगा, वहीं दूसरी मीटिंग 6 बजे होगी. गौर करने वाली बात है कि इस जिला सम्मेलन में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है.
16 अक्टूबर से होगी शुरूआत
इस जिला सम्मेलन की शुरुआत होगी 16 अक्टूबर को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से, जहां अरविंद केजरीवाल पहले नजफगढ़ और फिर तिलक नगर जिले में अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगे. इसके बाद 18 अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी और बादली, 19 अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के महरौली और संगम विहार, 20 अक्टूबर को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज और शाहदरा, 21 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर और करावल नगर, 22 अक्टूबर को चांदनी चौक के आदर्श नगर और चांदनी चौक और 23 अक्टूबर को नई दिल्ली के करोल बाग और नई दिल्ली जिले में अरविंद केजरीवाल का जिला सम्मेलन होगा.
बीते दिनों हुई आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई थी कि नवंबर महीने में झारखंड के साथ ही दिल्ली का भी विधानसभा चुनाव हो सकता है और इसी संभावना के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अभी से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. देखने वाली बात होगी कि अरविंद केजरीवाल का यह जिला सम्मेलन जमीनी स्तर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कितना सक्रिय कर पाता है.