नई दिल्ली:22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान देशभर में कुछ राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा भी जारी है. रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई नेता न्योते का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे हैं जो निमंत्रण लेने से इनकार भी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को विश्व हिन्दू परिषद के वर्किंग प्रेसिडेंट आलोक कुमार ने निमंत्रण दिया था. जिसे उन्होंने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वह आलोक कुमार को नहीं जानते.
इस मामले को लेकर आलोक कुमार ने कहा, "निमंत्रण तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ स्थल की तरफ से भेजा गया है. और वह निमंत्रण उन्होंने मंदिर के लिए दिया, मंदिर का ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार द्वारा बनाया गया है. उनका कोई कारण रहा होगा या उन्हें निमंत्रण अच्छा नहीं लगा, इसलिए उन्होंने मना कर दिया. राम मंदिर सभी का है. सभी राम भक्तों का है. जिसकी इच्छा है वह जाएं, जिसकी इच्छा नहीं है वह नहीं जाए.