दिल्ली में योग दिवस की तैयारियां नई दिल्ली: दुनिया भर मेंअंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. देश की राजधानी दिल्ली में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोर–शोर से चल रही हैं. इसके लिए दिल्ली में इस दिन के लिए खास 26 जगहों को चुना गया है‚ जहां इकठ्ठे होकर लोग योग कर सकते हैं और इस दिन को खास बना सकते हैं. दिल्ली के इन सभी 26 स्थानों पर आर्ट ऑफ लिविंग‚ पतंजलि योग समिति व ईशा योगा सेंटर समेत कई योगा इंस्टीट्यूट के इंस्ट्रक्टर योग कराएंगे.
वहीं 'ETV भारत' ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में एक पार्क में योग करने आए लोगों से बातचीत की. रिटायर बैंक मैनेजर महावीर ने बताया कि योग भारत की पौराणिक परंपरा है. अब दूसरे देशों में भी योग किया जाता है. रिटायरमेंट के बाद से वह डेली योग करते हैं. उनका कहना है कि अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए नियमित योग करना बहुत जरूरी है. पेशे के इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि वह नियमित योग करते हैं. सुबह करीब 6 बजे वह पार्क आते हैं और 45 मिनट तक योगाभ्यास करते हैं. वह बीते 25 वर्षों से योग करते हैं. उनकी एक टीम है, जिसमें कई बुजुर्ग भी शामिल हैं.
ऋग्वेद में है योग का जिक्र: योग करना कोई नई बात नहीं है, बल्कि ये भारत में हजारों साल पहले होता आया है. सिर्फ इतना ही नहीं इसका जिक्र ऋग्वेद जैसे पौराणिक ग्रंथों में भी मिलता है.
2015 में पहली बार मनाया गया योग दिवस: 27 सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार करते हुए महज तीन माह के अंदर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया, जिसके बाद अगले वर्ष 2015 में पहली बार विश्व ने योग दिवस मनाया.
इस बार योग दिवस का थीम 'मानवता': 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का उद्देश्य दुनिया के लोगों को योग के जरिए कई भौतिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरुकता फैलाना है. हर साल इस आयोजन के लिए एक अलग विषय होता है. 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023' का थीम 'मानवता' है. पिछले विषयों में 'हृदय के लिए योग', 'शांति के लिए योग', घर पर योग और परिवार के साथ योग शामिल थे.
दिल्ली में इन पार्कों होगा योग दिवस का आयोजन:आयुष मंत्रालय की ओर जारी लिस्ट के मुताबिक एनडीएमसी का नेहरू पार्क‚ लोधी गार्डन‚ तालकटोरा गार्डन‚ बुराड़ी का कोरोनेशन पार्क‚ रोहिणी स्थित स्वर्ण जयंती पार्क‚ यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स‚ कर्तव्य पथ‚ लाल किला‚ न्यू मोतीबाग आईएएस रेसिडेंसेज‚ संजय झील‚ दिल्ली के चंद्रा गुप्ता रोड स्थित सिंगापुर एंबेसी के सामने सिंगापुर पार्क‚ कनॉट प्लेस का सेंट्रल पार्क‚ सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ साकेत स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ नेताजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जसोला‚ वसंत कुंज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ हरिनगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स‚ पश्चिम विहार स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ द्वारका सेक्टर-11 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ अशोक विहार स्थित मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ रोहिणी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर पीतमपुरा‚ दिलशाद गार्डन स्थित पूर्व दिल्ली खेल परिसर‚ चिल्ला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ स्क्वैश एंड बेडमिंटन स्टेडियम सिरी फोर्ट और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:International Yoga Day 2023: 'हर आंगन योग' बैनर तले कार्यक्रम, NDRF के जवानों ने किया योगाभ्यास