नई दिल्ली: त्योहार पर दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके. दरअसल बुधवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह सहित उत्तर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि अब तक कुछ अतिरिक्त ट्रेन चलकर और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर 22.5 लाख से अधिक सीट की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो.
उन्होंने बताया कि अब तक 102 जोड़ी और सात विशेष रेलगाड़ियों के 880 फेरे (ट्रिप) अधिसूचित किए गए हैं. इनमें 809 फेरे पूर्व दिशा की ओर जाने वाली और शेष 71 फेरे उत्तर व अन्य दिशाओं की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए अधिसूचित हैं. इस तरह करीब 17.5 लाख अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था की गई है. वहीं 70 रेलगाड़ियों में 117 कोच जोड़े गए हैं और इस प्रकार 5.17 लाख से अधिक अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था हुई है. दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ को देखते हुए सभी अधिकारियों को सतर्क किया गया है और यात्रियों की हर संभव मदद करने का निर्देश भी दिया गया है.
साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर परिचालन, वाणिज्य, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, बिजली, रेल सुरक्षा बल और रेलवे डॉक्टर के नामित कर्मचारियों के साथ मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे यात्रियों की मदद हो सके. मिनी-कंट्रोल रूम में टेलीफोन, ट्रेन सूचना, पैनल रूम कनेक्टिविटी, प्लेटफॉर्मों और सर्कुलेटिंग एरिया इत्यादि के सीसीटीवी फीड जैसी सुविधाएं हैं. साथ ही रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा सके. इतना ही नहीं, प्लेटफॉर्म पर भीड़ न बढ़े, इसके लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर टेंट लगाए गए हैं, जहां आरक्षण काउंटर सूचना बोर्ड आदि सुविधाएं दी गई हैं.