नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में जल्द ही दो नए सेंटर शुरू होने जा रहे हैं. इसके अलावा आईआईटी दिल्ली में छात्रों को उद्यमी बनाने की दिशा में माइनर डिग्री पाठ्यक्रम के तहत छह नए कोर्स शुरू किए जाएंगे.
आईआईटी दिल्ली के फैकल्टी को स्टार्टअप से जुड़ने के लिए ही जल्द एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इस कोर्स के तहत छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने बताया कि आईआईटी दिल्ली में एक सर्वे किया गया था.
जिसके तहत पाया गया कि यहां पढ़ने वाला हर दूसरा छात्र एंटरप्रेन्योर बनना चाहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए माइनर कोर्स शुरू करने का फैसला किया गया है.