नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में एंटरप्रेन्योरशिप स्किल बढ़ाने के लिए एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट पाठ्यक्रम चला रही है. जिसका मकसद है, छात्रों में रोजगार ढूंढने की सोच की जगह रोजगार के अवसर पैदा करने की सोच विकसित करना.
इसी कड़ी में फील्ड प्रोजेक्ट के अंतर्गत 11वीं और 12वीं के छात्रों को एक हजार रुपये बतौर सीड मनी दिए जाएंगे. जिसका निवेश कर उन्हें कोई भी काम कर आय अर्जित करनी होगी. वहीं एंटरप्रेन्योरशिप पाठ्यक्रम में छात्रों के लिए फील्ड प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. जिसके तहत छात्रों को सिखाया जाएगा कि असल जिंदगी में कुछ पैसा निवेश कर किस तरह कमाई की जा सकती है.
5-5 के समूह में छात्रों को विभाजित किया जाएगा
निवेश की रकम अधिक हो सके इसलिए यह सुझाव दिया गया है की फील्ड प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए छात्रों को पांच-पांच के समूह में विभाजित किया जाए. जिससे निवेश की रकम हजार नहीं बल्कि पांच हजार हो सके. साथ ही सभी एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के शिक्षक और को-ऑर्डिनेटर छात्रों से लगातार फीडबैक लेते रहेंगे और इस बात पर अपनी पूरी नजर बनाए रखेंगे की युवा किस तरह से व्यवसाय से पैसा कमा रहे हैं.