नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से चौथी कटऑफ जारी कर दी गई है, लेकिन चौथी कटऑफ में भी दो पाठ्यक्रमों में लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन के द्वारा सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 99 या उससे अधिक कट ऑफ निर्धारित की गई है. पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स 99 फीसदी और साइकोलॉजी ऑनर्स 99.25 फीसदी है.
अधिकतर पाठ्यक्रमों में सीट फुल
बता दें कि चौथी कटऑफ में अधिकतर कॉलेजों में बीए इंग्लिश ऑनर्स, हिंदी ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, फिलॉसफी ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स सहित कई पाठ्यक्रमों में अलग-अलग श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिले के अवसर खत्म हो गए हैं.