दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाठीचार्ज के विरोध में किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

मंगलवार को एनटीपीसी प्लांट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज को लेकर किसानों में जबरदस्त रोष दिख रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई पर जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने किसानों की रिहाई की मांग की है.

noida news
नोएडा में किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 3, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : सूरजपुर जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन अम्बावता व भारतीय किसान यूनियन बलराज ने एनटीपीसी पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. उन्होंने लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की साथ ही गिरफ्तार किए गए 13 किसानों को बिना शर्त रिहा करने की मांग करते हुए नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा. दरअसल, मंगलवार को एनटीपीसी प्लांट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया और 13 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने 500 से ज्यादा किसानों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था.

गुरुवार को बीकेयू अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने भी जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास भाटी के नेतृत्व में इकट्ठा होकर भारी संख्या में बीकेयू के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. इस दौरान इन्होंने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने किसानों के साथ हुई बर्बरता का विरोध जताया और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की साथ ही प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए किसानों की बिना शर्त रिहाई की भी इनके द्वारा मांग की गई.

नोएडा में किसानों का प्रदर्शन
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने बताया कि एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके द्वारा संवैधानिक तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन पुलिस ने उन पर बर्बरता से लाठीचार्ज की और महिलाओं को भी निशाना बनाया गया. इस दौरान काफी लोग चोटिल हुए हैं. उनका संगठन किसानों के साथ खड़ा है, जितने भी पुलिसकर्मियों ने किसानों पर लाठियां बरसाई है उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान किसानों को गिरफ्तार भी किया गया है सभी को प्रशासन को जल्द से जल्द रिहा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में प्रदूषण इमरजेंसी जैसे हालात, ट्रकों की एंट्री पर बैन, 50% ही कर्मचारी आएंगे ऑफिस

भारतीय किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. संगठन के जिला अध्यक्ष हातिम सिंह भाटी ने कहा कि अगर प्रशासन किसानों को रिहा नहीं करती है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं करता है तो उनका संगठन जिले में बड़ा आंदोलन करेगा. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने एक सुर में लाठीचार्ज का विरोध जताया और उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, केजरीवाल के घर के बाहर हुए हमले की नहीं होगी SIT जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details