दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP MP Sanjay Singh Arrested: मां-पिता ने कहा मेरा बेटा निर्दोष, पत्नी बोली- नहीं डरेंगे, देर शाम मिले सीएम केजरीवाल

ED arrested Sanjay Singh: आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद जहां दिल्ली का सियासी माहौल गर्म हो गया, वहीं उनके परिवार वाले दुखी हो गए. उनके परिवार से मिलने सीएम केजरीवाल देर शाम पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया.

Family in pain over arrest of AAP MP Sanjay Singh
Family in pain over arrest of AAP MP Sanjay Singh

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2023, 9:35 PM IST

नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बुधवार को आप सांसद संजय सिंह घर पहुंचे और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बात जहां दिल्ली का सियासी माहौल गर्म हो गया, गिरफ्तारी के बाद उनके पिता दिनेश सिंह ने कहा कि हम सहयोग करेंगे. मैंने उससे (संजय सिंह) से कहा कि चिंता न करे. मुझे लगता है कि संजय को गिरफ्तार करने के लिए उन्हें कोई आधार नहीं मिला. चूंकि उन्हें (ईडी) गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

बेबुनियाद हैं आरोप: वहीं उनकी मां राधिका सिंह ने कहा कि मैंने संजय जैसा इमानदार किसी को नहीं देखा. हर मां अपने बेटे की तारीफ की करती है, लेकिन संजय की ईमानदारी और निष्ठा मैंने देखी है. उसपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. भगवान करें सभी मां को ऐसा बेटा मिले. इस तरह का झूठा आरोप लगाकर किसी को नहीं फंसाना चाहिए.

उनके अलावा उनकी पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि उन्होंने (ईडी) पूछताछ करने के साथ कंप्यूटर और दस्तावेजों की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. ईडी पर उन्हें (संजय सिंह) गिरफ्तार करने का दबाव था, जिसके चलते ईडी ने यह गिरफ्तारी की. हमें कोई कारण नहीं बताया गया. हम सभी उनके साथ हैं.

गिरफ्तारी गैरकानूनी है: इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बिलकुल गैर कानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. दरअसल, ईडी शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह के घर छापेमारी की थी, जिसमें आठ घंटे से अधिक समय की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें-Sanjay Singh arrested: कार के आगे लेटे समर्थक, संजय सिंह ने कहा- हम AAP के सच्चे सिपाही हैं, डरेंगे नहीं..

यह भी पढ़ें-Delhi liquor policy case: संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details