नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बुधवार को आप सांसद संजय सिंह घर पहुंचे और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बात जहां दिल्ली का सियासी माहौल गर्म हो गया, गिरफ्तारी के बाद उनके पिता दिनेश सिंह ने कहा कि हम सहयोग करेंगे. मैंने उससे (संजय सिंह) से कहा कि चिंता न करे. मुझे लगता है कि संजय को गिरफ्तार करने के लिए उन्हें कोई आधार नहीं मिला. चूंकि उन्हें (ईडी) गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.
बेबुनियाद हैं आरोप: वहीं उनकी मां राधिका सिंह ने कहा कि मैंने संजय जैसा इमानदार किसी को नहीं देखा. हर मां अपने बेटे की तारीफ की करती है, लेकिन संजय की ईमानदारी और निष्ठा मैंने देखी है. उसपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. भगवान करें सभी मां को ऐसा बेटा मिले. इस तरह का झूठा आरोप लगाकर किसी को नहीं फंसाना चाहिए.
उनके अलावा उनकी पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि उन्होंने (ईडी) पूछताछ करने के साथ कंप्यूटर और दस्तावेजों की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. ईडी पर उन्हें (संजय सिंह) गिरफ्तार करने का दबाव था, जिसके चलते ईडी ने यह गिरफ्तारी की. हमें कोई कारण नहीं बताया गया. हम सभी उनके साथ हैं.