दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए पर्यावरण नेतृत्व बूटकैंप की हुई शुरुआत

सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए दिल्ली सरकार ने पर्यावरण नेतृत्व बूटकैंप का शुभारंभ किया गया है. यह पायलट प्रोजेक्ट भविष्य के विस्तृत स्तर पर जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के लिए एक प्रारंभिक कदम के रूप में मार्ग प्रशस्त करेगा.

By

Published : Jun 4, 2023, 10:55 PM IST

delhi news
छात्रों के लिए पर्यावरण नेतृत्व बूटकैंप

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए "पर्यावरण नेतृत्व बूटकैंप" का शुभारंभ किया है."पर्यावरण नेतृत्व बूटकैंप" में पूर्णतावादी दृष्टिकोण का पालन करते हुए, छात्रों को पर्यावरणीय मुद्दों को संबोधित करने और जलवायु संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए ज्ञान और महत्वाकांक्षी सोच के बारे में बताया जाएगा. कैंप में विभिन्न पाठ्यक्रम और विशेषज्ञों के साथ बहुत सारे सत्र होंगे, जिसमें मुख्य तौर पर जलवायु विज्ञान, वायु प्रदूषण, जल संरक्षण और सामाजिक-आर्थिक कारकों जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बताया जाएगा.

छात्र न सिर्फ सिद्धांतिक अध्ययन करेंगे बल्कि कार्बन फुटप्रिंट मापन, कचरा प्रबंधन और नीति विमर्श के क्रियान्वयन को भी समझेंगे. छात्रों को आरावली जैव विविधता पार्क, स्थानीय समुदाय केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक गाइडेड टूर पर ले जाया जाएगा, जहां वे सफल कचरा प्रबंधन मॉडल को क्रियान्वयन में देख सकेंगे, कम्पोस्टिंग पर प्रदर्शनी में हिस्सा ले सकेंगे. यह शिविर सिर्फ सैद्धांतिक ज्ञान से परे जाना चाहता है, छात्रों को उनके सीखे हुए को मानवीय कार्य में परिणत करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रहा है.

प्रतिभागियों को डिजाइन सोचने और रचनात्मक दृष्टिकोण तकनीकों के साथ परिचित कराया जाएगा, जो उन्हें समुदाय के कार्य परियोजनाओं पर सहयोग करने की क्षमता प्रदान करेंगे. अपनी खुद की समुदायों में अग्रणी भूमिका ग्रहण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. छात्रों को स्वच्छता अभियान और पेड़ लगाने की अभियान जैसी प्रभावी गतिविधियों की प्रारंभिक क्रिया करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही, प्रभावी संचार के महत्व को मानते हुए, शिविर कार्यक्रम में जनसंचार प्रशिक्षण सत्र भी शामिल हैं, जिसमें सार्वजनिक भाषण, वाद-विवाद और प्रस्तुतियों, पोस्टर निर्माण, कथा-कहानी और स्लोगन लेखन जैसे विभिन्न रचनात्मक माध्यमों पर प्रशिक्षण सत्र शामिल होते हैं.

क्या बोली दिल्ली सरकार की प्रवक्ता

दिल्ली सरकार में सलाहकार रीना गुप्ता बताती हैं कि यह शिविर 21वीं सदी के नेतृत्व के लिए शिक्षा के परिवर्तनकारी लक्ष्य और दिल्ली शिक्षा क्रांति के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की जरूरत को उजागर करता है. विद्यालयों में जलवायु शिक्षा को सम्मिलित करके, शैक्षणिक संस्थान छात्रों को जलवायु संकट और सामाजिक पर्यावरणिक मुद्दों को समझने और समाधान करने के लिए ज्ञान और कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जलवायु शिक्षा पर्यावरणीय नागरिकता को बढ़ावा देती है, प्राकृतिक दुनिया के प्रति जवाबदेही, प्रबंधन और कार्यक्षमता की भावना को स्थापित करती है. छात्रों को सक्रिय रूप से जल और वायु गुणवत्ता, ऊर्जा संरक्षण और हरित स्थलों के विस्तार के पहलों में उत्सुकता से भाग लेना होगा. इसके साथ ही उन्हें भविष्य में जागरूकता अभियान भी चलाने का काम करना होगा. इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को वैश्विक चर्चाओं का अनुभव प्रदान करना है और उसी समय उन्हें स्थानीय चुनौतियों के सामने उत्तरदायी बनाना है, जिससे उनकी सामाजिक-पर्यावरणीय मुद्दों की समझ विस्तृत हो सके.

ये भी पढ़ें :World Environment Day: वातावरण को स्वच्छ और खुशनुमा बनाते ये पौधे, जानें इनडोर प्लांट्स की खासियतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details