नई दिल्ली:कोरोना के कहर को देखते हुए साउथ एमसीडी के मेयर और स्टैंडिंग कमिटी चेयरपर्सन पदों के चुनाव की तारीख को पीछे किया गया था. वहीं अब जानकारी आई है कि ये चुनाव 24 जून को कराए जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसको लेकर मंजूरी मिल गई है. 12 जून को इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद 17 जून से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है.
SDMC: 24 जून को हो सकते हैं मेयर और स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन के चुनाव - साउथ एमसीडी मेयर चुनाव
कोरोना और लॉकडाउन के चलते साउथ एमसीडी के मेयर और स्टैंडिंग कमिटी चेयरपर्सन पदों के चुनाव अप्रैल महीने में नहीं हो पाए थे. ऐसे में अब ये चुनाव 24 जून को कराए जाएंगे. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, 17 जून से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है.
हर साल अप्रैल में होता था चुनाव
दरअसल, निगम में मेयर और स्टैंडिंग कमिटी चेयरपर्सन का चुनाव हर साल अप्रैल के महीने में ही होता है. यहां डिप्टी मेयर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ कमिटी के डिप्टी चेयरपर्सन का भी चुनाव होता है. हालांकि इस साल ये कोरोना के चलते नहीं हो पाया है. अब जबकि अनलॉक-1 में कई रियायतें दी गई हैं. ऐसे में ये चुनाव कराने की भी मंजूरी मिली है.
बता दें कि निगम के चौथे वित्तीय वर्ष में मेयर पद के लिए सामान्य श्रेणी का कोई भी व्यक्ति मेयर बनने के लिए पात्र है. अब इस बात की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने आदेश गुप्ता किसके नाम पर मोहर लगाते हैं. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस बार साउथ एमसीडी में किसी नए चेहरे को मेयर पद के लिए चुना जाता है या पुराने किसी चेहरे को ही वापस गद्दी पर बिठाया जाता है.