दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली की गलियों से कूड़ा उठाएगी ई-कचरा गाड़ी - ई-कचरा गाड़ी

EDMC अब ई-कचरा गाड़ियों से कूड़ा उठाएगी. इस तरह की 16 गाड़ियों की पहली खेप पूर्वी दिल्ली नगर निगम पहुंच चुकी है.

E-waste carriage will pick up garbage
ई-कचरा गाड़ी

By

Published : Dec 15, 2019, 2:24 AM IST

नई दिल्ली: गलियों से कूड़ा उठाने लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खास सुविधाओं से युक्त ई - कचरा गाड़ी खरीदा है . जिससे गलियों से गीला और सूखा कूड़ा अलग- अलग उठाया जा सकेगा. इस गाड़ी की पहली खेप पूर्वी दिल्ली नगर निगम पहुंच चुकी है.

ई-कचरा गाड़ी से कूड़ा उठाने की तैयारी

सांसद निधि से खरीदी गयी ई-कचरा गाड़ी
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर अंजू कमलकांत ने बताया कि इलाके की संकरी गलियों में निगम की टीपर नहीं जा पाता है. ऐसी गलियों के लिए विशेष रूप से बनाई गई ई-कचरा गाड़ी सांसद फण्ड से खरीदा गया है. पहली खेप में 16 ई-गाड़ी आ गयी है. कृष्णा नगर विधानसभा के सभी 4 वार्ड में 4 - 4 ई-कचरा गाड़ी दी गयी है. इससे गलियों का कूड़ा उठा कर ढलाव घर में पहुंचाया जा सकेगा. बांकी वार्ड के लिए भी जल्द ई-कचरा गाड़ी आ जाएगी.

आधुनिक तकनीक युक्त है ई-कचरा गाड़ी
ई-कचरा गाड़ी की निर्माता कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर शीतल जैन ने बताया कि ई-कचरा गाड़ी को विशेष तौर पर कूड़ा ढोने के लिए तैयार किया गया है . इस गाड़ी में लिथियम की बैटरी लगाई गयी है. जिसकी लाइफ दूसरी बैटरी से कही ज्यादा है. तीन साल तक गाड़ी की बैटरी खराब नहीं होगी. एक बार चार्ज करने पर गाड़ी को 100 से 120 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है.

गीला-सूखा कूड़ा के लिए अलग अलग बिन
कंपनी के टेक्निकल मैनेजर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में कूड़े रखने के लिए दो बिन बनाए गए हैं. एक गीला कूड़ा और दूसरा सूखा कूड़ा के लिए. गाड़ी की कूड़ा ढोने की छमता 400 किलोग्राम है. गाड़ी हैड्रॉलिक सिस्टम से युक्त है जिससे कूड़े को आसानी से गाड़ी से निकाला जा सकता है. गाड़ी में 1200 वाट का मोटर लगाया गया है ताकि गाड़ी टूटी सड़के व गड्ढे वाली जगह पर भी आसानी से चलाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details