दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करते हैं सम्मान- सुभाष चोपड़ा - सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने अयोध्या मामले पर हुई सुनवाई को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला लिया है उसका हम सम्मान करते हैं.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करते हैं सम्मान-सुभाष चोपड़ा

By

Published : Nov 9, 2019, 7:49 PM IST

नई दिल्ली: लंबे अरसे से अयोध्या मामले की सुनवाई को लेकर चली आ रहे खींचातानी आखिरकार दूर हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को इस मामले का फैसला सुनाया है.तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा का इस पर क्या कुछ कहना है आइए आपको सुनाते हैं.

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत करते हैं-सुभाष चोपड़ा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करते हैं सम्मान
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने अयोध्या मामले पर हुई सुनवाई को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला लिया है उसका हम सम्मान करते हैं. लंबे समय से चली आ रही इस मामले पर आज जो फैसला आया है उससे कांग्रेस पार्टी भी सहमत है और इस पर स्टैंड लेती है.


सद्भावना के लिए बुलाई गई मीटिंग
वहीं दिल्ली कांग्रेस कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दफ्तर पर सद्भावना बैठक की गई. जिसमें कई समाज के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. सुभाष चोपड़ा ने कहा कि इस मीटिंग का उद्देश्य लोगों में आपसी सद्भावना को बढ़ाना है. कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया गया कि वो खुद भी और अपने आस पास लोगों को बताएं कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. वहीं उन्होंने कहा कि ये फैसला लोकतंत्र की ताकत को भी दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details