दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Door Step Service: दिल्‍लीवासियों को घर बैठे मिलेंगी MCD की ये 23 सेवाएं, अब नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर - एमसीडी की ताजा खबरें

दिल्ली की महापौर ने मंगलवार को दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी दी. दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी सुविधा को नगर निगम में भी लागू किया जाएगा. बहुत सारी सर्विसेज हैं, जो एमसीडी द्वारा दी जाती है.

दिल्ली की महापौर
दिल्ली की महापौर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 8:46 PM IST

दिल्ली की महापौर

नई दिल्ली:द‍िल्‍ली सरकार की तर्ज पर अब नगर निगम में डोर स्‍टेप ड‍िलीवरी योजना को लागू करने की तैयारी की जा रही है. न‍िगम में सत्‍तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर नए हेल्‍थ ट्रेड लाइसेंस, तहबाजारी लाइसेंस, प्रॉपर्ट‍ी टैक्‍स, पार्क व कम्‍युन‍िटी सेंटर की बुक‍िंग समेत 23 सेवाओं को घर बैठे उपलब्‍ध कराएगी. मेयर शैली ओबेरॉय ने मंगलवार को इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

शैली ओबेरॉय ने कहा कि फ‍िलहाल 23 ऐसी सेवाओं को घर-घर उपलब्‍ध कराने की योजना बनाई गई है, ज‍िससे आम लोगों को सरोकार ज्‍यादा है. इसके ल‍िए लोगों को दफ्तरों के चक्‍कर काटने होते हैं, लेकिन अब उनको इससे निजात मिलेगी. यानी अब साइबर कैफे या फ‍िर एमसीडी ऑफिस नहीं जाना होगा, बल्‍क‍ि वह घर बैठे मोबाइल के जर‍िए इसका लाभ उठा सकेंगे. इन सुव‍िधाओं में बर्थ-डेथ, हेल्‍थ व ट्रेड लाइसेंस, पेट डॉग रजिस्ट्रेशन समेत एमसीडी की 23 सेवाएं शामिल हैं.

नगर निगम ने जारी किया टोल फ्री नंबर:महापौर ने कहा कि हर वार्ड में मोबाइल सहायक नियुक्त किए जाएंगे. इससे दिल्ली में हाउस पॉलिसी पर ज्यादा दबाव नहीं रहेगा. इसके लिए नगर निगम ने 155305 टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, जिस पर लोग जानकारी और डिटेल मांग सकते हैं. दिल्ली की जनता के लिए बड़ी बात है कि रात 10 बजे तक यह सुविधा दी जाएगी. अगर दिल्लीवासियों को बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना है तो मोबाइल सहायक उनको बताया कि क्या-क्या डॉक्युमेंट की जरूरत है.

अक्टूबर से पॉलिसी लागू: मेयर ने कहा कि इस काम के लिए एक बार चार्ज लिया जाएगा. दोबारा जाने पर मोबाइल सहायक चार्ज नहीं लेगा. दिल्ली की जनता के लिए यह पॉलिसी निगम की तरफ से लागू की गई है. इस दौरान नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि अक्टूबर से हम लोगों को डोर टू डोर स्टेप डिलीवरी देने जा रहे हैं. इससे लोगों को फायदा होगा. प्रदेशवासी घर बैठे अपना मिनिमम चार्ज देकर सारा काम कर सकते हैं. घर बैठे सारे काम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. अब आपके क्लिक से दिल्ली होगी साफ, नगर निगम ने लांच किया एप, 24 घंटे के अंदर होगा समाधान
  2. दिल्ली-एनसीआर में मच्छर मारने के लिए चलाई 'मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन', मेयर शैली ओबराय ने दिखाई हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details