दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Traffic In Delhi: बैराज खुलने से बाधित रहेगा आईटीओ का मार्ग, लक्ष्मी नगर की तरफ जाने वाला रास्ता बंद किया

यमुना के जलस्तर को घटाने को लेक आईटीओ स्थित बैराज के गेट को खोलने के काम में तेजी आई है. इसे लेकर आईटीओ से विकास मार्ग (लक्ष्मी नगर) की ओर आने वाली लेन फिलहाल वाहनों के लिए बंद कर दी गई है.

dgdg
sd

By

Published : Jul 24, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 12:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बाढ़ के खतरे को कम करने की हर संभव कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है. यमुना में बढ़ते जलस्तर को कम करने के लिए आईटीओ स्थित बैराज के गेट खोलने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. इस पर हो रहे काम को लेकर आईटीओ से विकास मार्ग (लक्ष्मी नगर) की ओर आने वाली लेन वाहनों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके यात्रियों को घर से निकलने के पहले इस बात को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की दिशा तय करने की सलाह दी है.

इसलिए हो रही देरी

आईटीओ बैराज पर मौजूद हरियाणा सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन गेटों को लंबे समय से नहीं खोला गया है. ऐसा होने की वजह से ये गेट यमुना की सिल्ट में दबकर पूरी तरह जाम हो चुके हैं. इसलिए इन्हें खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. जलस्तर बढ़ने से पानी का बहाव ज्यादा है और मिट्टी भी ज्यादा आ रही है। इस वजह से गेट के ऊपर दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे और मुश्किलें बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें:मरम्मत कार्य की वजह से सरिता विहार फ्लाईओवर 50 दिनों के लिए बंद

गेट खुलने से पानी भरने का खतरा कम होगा

आईटीओ बैराज का गेट खोलने का काम करीब 12 दिनों से जारी है.अब तक बैराज के पांच में से सिर्फ दो ही गेट खोले जा सके हैं. इस काम के लिए हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग,नौसेना और सेना के जवान तत्परता से जुटे हैं. अधिकारी के अनुसार अगर बचे हुए तीनों गेट खुल जाते हैं तो दिल्ली के रिहायशी इलाकों में पानी भरने का खतरा कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:Delhi Floods: बारिश के बाद भैरो सिंह मार्ग पर भरा पानी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Last Updated : Jul 24, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details