नई दिल्ली: दिल्ली में बाढ़ के खतरे को कम करने की हर संभव कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है. यमुना में बढ़ते जलस्तर को कम करने के लिए आईटीओ स्थित बैराज के गेट खोलने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. इस पर हो रहे काम को लेकर आईटीओ से विकास मार्ग (लक्ष्मी नगर) की ओर आने वाली लेन वाहनों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके यात्रियों को घर से निकलने के पहले इस बात को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की दिशा तय करने की सलाह दी है.
इसलिए हो रही देरी
आईटीओ बैराज पर मौजूद हरियाणा सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन गेटों को लंबे समय से नहीं खोला गया है. ऐसा होने की वजह से ये गेट यमुना की सिल्ट में दबकर पूरी तरह जाम हो चुके हैं. इसलिए इन्हें खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. जलस्तर बढ़ने से पानी का बहाव ज्यादा है और मिट्टी भी ज्यादा आ रही है। इस वजह से गेट के ऊपर दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे और मुश्किलें बढ़ रही हैं.