नई दिल्ली: राजधानी में पुलिसकर्मी जिस तरीके से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इससे निपटने के लिए पुलिस ने अब कुछ नए तरीके अपनाए हैं. पुलिस का मानना है कि इन तरकीबों को अपनाने से काफी बेहतर परिणाम आये हैं. जहां ये उपाय किये जा रहे हैं, वहां पुलिसकर्मी अब कोरोना से संक्रमित नहीं हो रहे हैं. इसके चलते दिल्ली पुलिस वे विभिन्न जिलों में इन तरकीब को अपनाने के आदेश दिए गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने अपनाये नये हथियार पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि राजधानी में अब तक 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी ठीक होकर वापस ड्यूटी पर भी आ चुके हैं. लेकिन जिस तरीके से पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. उनमें कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसके चलते उन्हें बचाने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल पुलिसकर्मी कर रहे हैं.
संवेदनशील जगहों पर अपनाये ये उपाय
संवेदनशील ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट देने के बाद उनकी तैनाती की जा रही है. पुलिसकर्मियों की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए उन्हें विटामिन-सी की गोली देने के साथ ही आयुष काढ़ा पिलाया जा रहा है. इसका काफी फायदा भी देखने को मिल रहा है. उत्तरी जिला में इस तरह के नियमों का पालन करने की वजह से कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद सदर बाजार थाने में एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है. वहीं पूर्वी दिल्ली में सभी स्टाफ को होम्योपैथिक दवा भी दी गई है. पूर्वी दिल्ली में 8 मई से लेकर अभी तक एक भी पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में नहीं आया है. इसे ध्यान में रखते हुए अन्य जिला पुलिस में भी इसे अपनाने को कहा गया है.
ये महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए
1. थानों में गेट पर ही ड्राप बॉक्स में शिकायत ली जा रही है
2. पिकेट पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मी को थाने नहीं बुलाया जाता.
3. पिकेट पर तैनात होने वाले स्टॉफ की ड्यूटी रोज एक ही जगह लगती है.
4. थाने के गेट पर फीवर जांच कराने एवं सेनेटाइज करने के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है.
5. एक साथ पुलिसकर्मियों को खाना नहीं खाने के निर्देश.
6. कई थानों में मेस (किचन) बंद कर दी गई है.