दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर झपटमार, जेब में लिए घूमता था वजन तोलने की मशीन

नई दिल्ली: पुलिस ने शास्त्री नगर इलाके से एक कुख्यात झपटमार को गिरफ्तार किया है. बदमाश की पहचान 22 साल के सन्नी के तौर पर हुई. पुलिस ने दावा किया है कि इसकी गिरफ्तारी से 12 और मामलों से पर्दा उठेगा.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर झपटमार, जेब में लिए घूमता था वजन तोलने की मशीन

By

Published : Feb 23, 2019, 4:26 AM IST

आरोपी के पास से एक कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी मिले हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि झपटमारी का विरोध करने पर वो इससे गोली चला देता था. उसके अन्य साथियों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
जब पुलिस इसे गिरफ्तार करने पहुंची तो इसने अपनी बाइक उनकी गाड़ी के उपर चढ़ा दी.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर झपटमार, जेब में लिए घूमता था वजन तोलने की मशीन

क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी
डीसीपी जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में हो रही झपटमारी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम काम कर रही थी. इस दौरान एसीपी अरविंद कुमार की टीम को सूचना मिली कि, कई झपटमारी को अंजाम दे चुका एक बदमाश शास्त्री नगर इलाके में आएगा.
वहां से वो अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात करने जाएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम जाल बिछाकर शास्त्री नगर इलाके में उसे पकड़ने पहुंची.


पुलिस की कार पर चढ़ाई बाइक
डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम की कार ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने भागने के लिए उनकी कार के ऊपर ही बाइक चढ़ा दी. इसकी वजह से उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया और एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया. बाइक फिसलने से गिर गई. बदमाश ने जब भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. इसके खिलाफ पहले से चार मुकदमें दर्ज हैं.

रखता था वजन तोलने की मशीन
पुलिस को उसकी जेब से एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन मिली है जिसका इस्तेमाल वो झपटी गई चेन का वजन तोलने के लिए करता था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि झपटमारी करने के बाद कुछ आगे जाकर इसी मशीन पर वो चेन का वजन तोलता था. इससे पता लग जाता था कि उसकी कितनी कमाई हुई है.

चोरी की बाइक से करता झपटमारी
गिरफ्तार किए गए आरोपी सन्नी ने पुलिस को बताया कि वो झपटमारी के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल करता था. उसके गैंग में 4-5 अन्य लोग हैं जो दुपहिया पर सवार होकर झपटमारी के लिए निकलते थे. वारदात के लिए वो पहले बाइक चोरी करते थे. उसके पास से बरामद बाइक बीते 3 फरवरी को ख्याला से चोरी की गई थी.
उसने अपने साथियों को लेकर पुलिस को जानकारी दी है जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details