दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD उपचुनाव: AAP का दबदबा बरकार, BJP साफ! कांग्रेस को संजीवनी - delhi mcd by election counting

delhi mcd by election counting
दिल्ली MCD उपचुनाव: मतगणना शुरू, 3 पर AAP और 1 पर कांग्रेस आगे

By

Published : Mar 3, 2021, 9:27 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 12:04 PM IST

11:37 March 03

AAP मुख्यालय में जश्न का माहौल

4 साटों पर जीत के साथ ही AAP मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री गोपाल राय मुख्यालय पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मुख्यालय में पहुंच जाएंगें. ईटीवी भारत से बातचीत में दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा- 2022 के चुनाव से पहले यह AAP की सेमीफाइनल की जीत है और भाजपा के भ्रष्टाचार की हार है.

10:51 March 03

बीजेपी का नहीं खुला खाता

बीजेपी के हिस्से इस उपचुनाव में 1 भी सीट नहीं आई है. उसके सभी उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है

10:51 March 03

कांग्रेस के हिस्से में 1 सीट

कांग्रेस के लिए ये उपचुनाव संजीवनी की तरह है. कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है.

10:48 March 03

4 पर आप विजयी

धीरेन्द्र गौतम

आम आदमी पार्टी ने एमसीडी उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल कर ली है. 5 में से 4 सीट आप के खाते में गया है. 

10:02 March 03

रोहिणी

रोहिणी

नॉर्थ एमसीडी वार्ड नंबर 32 रोहिणी सी की सीट पर 8 राउंड की काउंटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र 2157 वोटों से आगे चल रहे हैं. आपको बता दें रोहिणी सी सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा के द्वारा लगातार मजबूत तरीके से ना सिर्फ जीत का दावा किया गया बल्कि दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी जमकर किया.

10:01 March 03

कल्याणपुरी

कल्याणपुरी

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार आगे चल रहे हैं

10:00 March 03

त्रिलोकपुरी से आप आगे

त्रिलोकपुरी

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी सीट से आम आदमी प्रत्याशी विजय कुमार आगे चल रहे हैं

09:38 March 03

रूझानों में BJP की करारी हार

आप आगे

अभी तक के रूझानों के मुताबिक सत्ताधारी बीजेपी बड़ी हार की ओर बढ़ती दिख रही है. बीजेपी प्रत्याशी 5 में से सभी सीटों पर अभी पीछे चल रही है.

09:37 March 03

1 पर कांग्रेस

चौहान बांगर

ईस्ट एमसीडी की चौहान बांगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जुबैर अहमद चौधरी आगे चल रहे हैं. 

09:36 March 03

शालीमार बाग

शालीमार बाग

नॉर्थ एमसीडी के शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता मिश्रा आगे चल रही है.

09:22 March 03

3 पर AAP और 1 पर कांग्रेस आगे

रूझान

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. ताजा रूझानों के मुताबिक कांग्रेस एक पर और आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 12:04 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details