नई दिल्ली: छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है. बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यमुना किनारे पहले से चुनिंदा घाटों पर छठ पूजा करने की अनुमति (Delhi Lg approves Chhath Puja) दे दी है. उन्होंने दिल्ली सरकार से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर साफ सफाई सुनिश्चित करने को कहा है.
इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यमुना किनारे कहीं भी छठ पूजा की जा सकती है जिस पर उपराज्यपाल ने उन्हें गुमराह करने वाला बताते हुए कहा था कि दिल्ली में छठ पूजा केवल चिह्नित घाटों पर ही होगी.
उन्होंने मुख्यमंत्री को आगाह करते हुए कहा कि इस तरह का भ्रम न फैलाएं. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के राजस्व और पर्यावरण विभागों को यमुना में प्रदूषण के संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि यमुना नदी प्रदूषित न हो, इसके लिए सभी प्रबंध किए जाएं.