दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली उपराज्यपाल ने दी यमुना किनारे चिह्नित घाटों पर छठ पूजा की मंजूरी - delhi lg approves chhath puja

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यमुना किनारे पहले से चुनिंदा घाटों पर छठ पूजा करने की अनुमति (Delhi Lg approves Chhath Puja) दे दी है. वहीं उन्होंने राजस्व और पर्यावरण विभागों को प्रदूषण के संबंध में एनजीटी के आदेशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है.

Delhi Lt Governor approves Chhath Puja
Delhi Lt Governor approves Chhath Puja

By

Published : Oct 26, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है. बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यमुना किनारे पहले से चुनिंदा घाटों पर छठ पूजा करने की अनुमति (Delhi Lg approves Chhath Puja) दे दी है. उन्होंने दिल्ली सरकार से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर साफ सफाई सुनिश्चित करने को कहा है.

इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यमुना किनारे कहीं भी छठ पूजा की जा सकती है जिस पर उपराज्यपाल ने उन्हें गुमराह करने वाला बताते हुए कहा था कि दिल्ली में छठ पूजा केवल चिह्नित घाटों पर ही होगी.

उन्होंने मुख्यमंत्री को आगाह करते हुए कहा कि इस तरह का भ्रम न फैलाएं. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के राजस्व और पर्यावरण विभागों को यमुना में प्रदूषण के संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि यमुना नदी प्रदूषित न हो, इसके लिए सभी प्रबंध किए जाएं.

यह भी पढ़ें-इस साल यमुना में छठ पूजा पर नहीं दिखेगा झाग, सरकार ने खोजा नया तरीका, पढ़ें

बता दें, इस संबंध में राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने मुख्यमंत्री को यमुना नदी के किनारे विभिन्न घाटों पर छठ पूजा के आयोजन के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी थी. अब इसे उपराज्यपाल ने भी अंतिम मंजूरी दे दी है.

उपराज्यपाल की स्वीकृति के बाद सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यमुना नदी में कोई भी प्रदूषणकारी सामग्री विसर्जित न हो, इसके लिए अतिरिक्त उपाय किए जाएं. एनजीटी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित करने के लिए साइट पर बैनर, पोस्टर, ऑडियो संदेश, सीडीवी की तैनाती जैसे सभी उपाय करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Oct 26, 2022, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details