नई दिल्ली:दिल्ली में एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कई अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से ऐसे मामलों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इसे लेकर जब ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सवाल किया तो, उन्होंने बेड की कमी की बात नकार दी.
'4100 बेड पर ही मरीज'
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के बेड की बिल्कुल कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी कुल 8500 बेड हैं, जिनमें से केवल 4100 पर ही अभी मरीज हैं, बाकी बेड खाली हैं. हालांकि सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि सभी कोरोना मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं हैं. अभी दिल्ली में 5 हजार से ज्यादा लोग होम क्वारंटीन में हैं और ये सभी लोग ठीक हो रहे हैं.