नई दिल्ली:करवा चौथ पर महिलाओं में मेहंदी लगवाने का खासा क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में सुंदर से सुंदर डिजाइन वाली मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं तैयारी करती हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगने वाले मेहंदी बाजार में हर एक त्योहार पर महिलाएं बढ़-चढ़कर मेहंदी लगवाने के लिए आती हैं. शादीशुदा महिलाओं के साथ कुंवारी लड़कियां भी यहां पर मेहंदी लगवाती हैं, लेकिन इस बार करवा चौथ के मौके पर यह बाजार सूना पड़ा हुआ है. मेहंदी लगाने वाले दुकानदारों को यहां पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं है.
करवा चौथ के खास मौके पर ईटीवी भारत की टीम कनॉट प्लेस स्थित बाजार में पहुंची और देखा कि कुछ ही दुकानें मेहंदी लगाने वालों की लगी हुई है. पिछले करीब 35 सालों से कनॉट प्लेस में मेहंदी की दुकान लगाने वाली मंझली ने बताया NDMC और पुलिस वाले अब दुकान नहीं लगाने देते, जबकि शीला सरकार ने हमें खुद यहां दुकानें लगाने की अनुमति दी थी. तबसे हम अपना रोजगार यहां मेहंदी लगाकर कमा रहे हैं, लेकिन अब NDMC और पुलिस वाले कहते हैं कि मोदी सरकार है इसीलिए अब दुकान लगाने की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें-सजना है आपकाे सजना के लिए ताे करवाचौथ पर ब्यूटी सैलून दे रहे खास ऑफर
वहीं अन्य मेहंदी वाली गुड़िया ने कहा कि NDMC और पुलिस वाले बार-बार आते हैं. हमारा सामान उठाकर फेंक देते हैं हम मजबूर होकर कहां जाएं. इतने सालों से रोजगार के लिए यहीं पर मेहंदी लगाने का काम कर रहे हैं. मेहंदी की दुकान लगाने वाली महिलाओं ने कहा कि करवा चौथ, तीज और दीवाली जैसे त्योहारों पर मेहंदी लगाकर अपने घर का गुजारा करते हैं, लेकिन NDMC और दिल्ली पुलिस दुकानें ही नहीं लगने दे रही है.