दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सूना पड़ा है कनॉट प्लेस का मेहंदी बाजार, करवा चौथ पर यहां दूर-दूर से आती हैं महिलाएं - सीपी मेहंदी मार्केट

कनॉट प्लेस का मेहंदी बाजार महिलाओं में खासा लोकप्रिय है. यहां करवा चौथ से लेकर तीज, शादी सभी में महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए दूर-दूर से आती हैं. इस बार यहां करवा चौथ में क्या हाल है. यहां मेहंदी लगाने वाली महिलाओं की क्या स्थिति है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

अलग-अलग प्रकार की मेहंदी की डिजाइन
सूना पड़ा है कनॉट प्लेस का मेहंदी बाजार

By

Published : Oct 24, 2021, 5:19 PM IST

नई दिल्ली:करवा चौथ पर महिलाओं में मेहंदी लगवाने का खासा क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में सुंदर से सुंदर डिजाइन वाली मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं तैयारी करती हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगने वाले मेहंदी बाजार में हर एक त्योहार पर महिलाएं बढ़-चढ़कर मेहंदी लगवाने के लिए आती हैं. शादीशुदा महिलाओं के साथ कुंवारी लड़कियां भी यहां पर मेहंदी लगवाती हैं, लेकिन इस बार करवा चौथ के मौके पर यह बाजार सूना पड़ा हुआ है. मेहंदी लगाने वाले दुकानदारों को यहां पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं है.


करवा चौथ के खास मौके पर ईटीवी भारत की टीम कनॉट प्लेस स्थित बाजार में पहुंची और देखा कि कुछ ही दुकानें मेहंदी लगाने वालों की लगी हुई है. पिछले करीब 35 सालों से कनॉट प्लेस में मेहंदी की दुकान लगाने वाली मंझली ने बताया NDMC और पुलिस वाले अब दुकान नहीं लगाने देते, जबकि शीला सरकार ने हमें खुद यहां दुकानें लगाने की अनुमति दी थी. तबसे हम अपना रोजगार यहां मेहंदी लगाकर कमा रहे हैं, लेकिन अब NDMC और पुलिस वाले कहते हैं कि मोदी सरकार है इसीलिए अब दुकान लगाने की अनुमति नहीं है.

कनॉट प्लेस का मेहंदी बाजार की स्थिति

ये भी पढ़ें-सजना है आपकाे सजना के लिए ताे करवाचौथ पर ब्यूटी सैलून दे रहे खास ऑफर


वहीं अन्य मेहंदी वाली गुड़िया ने कहा कि NDMC और पुलिस वाले बार-बार आते हैं. हमारा सामान उठाकर फेंक देते हैं हम मजबूर होकर कहां जाएं. इतने सालों से रोजगार के लिए यहीं पर मेहंदी लगाने का काम कर रहे हैं. मेहंदी की दुकान लगाने वाली महिलाओं ने कहा कि करवा चौथ, तीज और दीवाली जैसे त्योहारों पर मेहंदी लगाकर अपने घर का गुजारा करते हैं, लेकिन NDMC और दिल्ली पुलिस दुकानें ही नहीं लगने दे रही है.

मेहंदी लगाने वालों का हाल

इस मेहंदी बाजार में दुकान लगाने वाली सभी महिलाओं ने कहा कि वह करीब 30 से 35 सालों से यहां दुकान लगा रही है. इसके लिए सभी कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी हैं, लेकिन बार-बार पुलिस और NDMC परेशान करती है कोरोना काल में हम आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, लोगों के पास काम धंधा नहीं है ऐसे में हमें यहां पर काम करने भी नहीं दिया जा रहा.

मेहंदी लगवाती हुई महिलाएं

ये भी पढ़ें-कोरोना का असर: करवा चौथ पर महिलाओं के पसंदीदा चूड़ी बाजार से रौनक गायब



वहीं कनॉट प्लेस के मेहंदी बाजार में हर त्योहार पर महिलाएं खासतौर पर मेहंदी लगवाने के लिए आती हैं. इसी कड़ी में करवा चौथ के मौके पर मेहंदी लगवा रहीं शोभा सभरवाल ने बताया कि वो अक्सर यहां मेहंदी लगवाने के लिए आती हैं और करवाचौथ पर खास तौर पर यहां मेहंदी लगवाती हैं. यहां बहुत ही सुंदर और अच्छी डिजाइन में मेहंदी लगाई जाती है और यह बेहद ही पुराना और फेमस मेहंदी बाजार है. पहले करवा चौथ के लिए मेहंदी लगवा रही प्रियंका ने कहा कि मेहंदी का खासा क्रेज रहता है. खासतौर पर करवा चौथ के लिए मेहंदी लगवाना हर किसी को पसंद है, इसीलिए वह यहां पर मेहंदी लगवाने के लिए आए हैं. वह करवा चौथ के लिए कई तैयारियां कर रही हैं.

अलग-अलग प्रकार की मेहंदी की डिजाइन

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details