- यूपी : पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे राहुल-प्रियंका, डीएनडी पर बढ़ी सुरक्षा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश के हाथरस जाएंगे. हाथरस में पुलिस द्वारा रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर देने के कारण जमकर आक्रोश फैल गया था.
- आज भारत पहुंचेगा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का स्पेशल प्लेन 'एयर इंडिया वन'
भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अब 'एयर इंडिया वन' से यात्रा करेंगे. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज इस वीआईपी एयरक्राफ्ट की आने की संभावना है.
- 15 अक्टूबर से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल, स्कूल खोलने पर राज्य करेंगे फैसला
केंद्र सरकार अनलॉक 5 को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. सरकार ने सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल को स्पोर्ट्सपर्सन की ट्रेनिंग के लिए और एंटरटेनमेंट पार्क को 15 अक्टूबर से फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
- 24 घंटे में 86,821 लोग संक्रमित, 1181 लोगों की मौत
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (30 सितंबर) में 7,56,19,781 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 30 सितंबर तक देशभर में कुल 14,23,052 लोगों की जांच की गई.
- जामिया हिंसा की जांच की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई आज
13 दिसंबर को दो हजार लोग जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 पर एकत्र हो गए और पत्थरबाजी करने लगे. इस दौरान हुई हिंसा में निजी संपत्तियों को नुकसान हुआ. इस दौरान पुलिस हिंसा पर काबू करने के लिए जामिया यूनिवर्सिटी में घुस गई.
- कांग्रेस नेता धर्मवीर सिंह को MCD ने फॉगिंग न करने के लिए भेजा नोटिस