दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Delhi: दिल्ली में बीच बचाव करने गए युवक पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत..., जानें पूरा मामला - ip state thana police

सोमवार रात यूपी नम्बर प्लेट की गाड़ी में सवार तीन युवकों मे से किसी एक ने 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर घायल कर दिया और सभी मौके से फरार हो गए. युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 10:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में रोड रेज मामले में बीच बचाव कराने आए युवक की जान चली गई. सोमवार रात सेंट्रल जिला पुलिस के आईपी स्टेट थाना पुलिस को करीब दस बजे के आसपास सूचना मिली कि एक 22 वर्षीय युवक के गर्दन पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया है. घायल की पहचान फिरोजशाह कोटला के बाल्मीकि बस्ती में रहने वाले 22 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है. लोगों की मदद से घायल कृष्णा को लोकनायक जयप्रकाश हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई.

क्या था मामला:आईपी स्टेट में रोड पर युपी नम्बर की स्कार्पियो में सवार तीन लड़के और ओला ड्राइवर किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे. इसी बीच ऊधर से गुजर रहे स्कूटी सवार कृष्णा ने लोगों को झगड़ते देखा और बीच बचाव करने को रूका. बीच बचाव करने के दौरान तीनों मे से किसी एक युवक ने कृष्णा पर जानलेवा हमला कर दिया. कृष्णा के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया और सभी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में पहले हत्या के प्रयास की धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था लेकिन कृष्णा की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में स्कूली छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सीएम योगी को खून से लिखा लेटर, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार

जांच में जुटी है पुलिस: मामले को लेकर सेंट्रल डीसीपी संजय सैन ने बताया कि पुलिस हमलावरों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा. वही पुलिस ने शव को पोस्ट मोर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस स्कार्पियो के जरिए पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर घटना के वक्त वहां कौन-कौन लोग मौजूद थे और किसने इस घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:Crime In Delhi: कंझावला में होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details