नई दिल्ली: दिल्ली में रोड रेज मामले में बीच बचाव कराने आए युवक की जान चली गई. सोमवार रात सेंट्रल जिला पुलिस के आईपी स्टेट थाना पुलिस को करीब दस बजे के आसपास सूचना मिली कि एक 22 वर्षीय युवक के गर्दन पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया है. घायल की पहचान फिरोजशाह कोटला के बाल्मीकि बस्ती में रहने वाले 22 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है. लोगों की मदद से घायल कृष्णा को लोकनायक जयप्रकाश हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई.
क्या था मामला:आईपी स्टेट में रोड पर युपी नम्बर की स्कार्पियो में सवार तीन लड़के और ओला ड्राइवर किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे. इसी बीच ऊधर से गुजर रहे स्कूटी सवार कृष्णा ने लोगों को झगड़ते देखा और बीच बचाव करने को रूका. बीच बचाव करने के दौरान तीनों मे से किसी एक युवक ने कृष्णा पर जानलेवा हमला कर दिया. कृष्णा के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया और सभी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में पहले हत्या के प्रयास की धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था लेकिन कृष्णा की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी है.