दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतंकी हमले को लेकर अलर्ट दिल्ली पुलिस, तैयारियों को परखने के लिए किया मॉक ड्रिल - delhi terrorist from jammu

दिल्ली में कुछ दिनों पहले जम्मू से 4 से 5 आतंकियों की घुसने की जानकारी मिली थी. ऐसे में दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. इसी दौरान शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथिरिटी ने अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए राउज एवेन्यू इलाके में मॉक ड्रिल का आयोजन किया.

ddma and delhi police mock drill to handel hostage situation
दिल्ली पुलिस और डीडीएमए ने आतंकी हमके के ऊपर की मॉक ड्रिल

By

Published : Jun 26, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: कुछ दिनों पूर्व दिल्ली पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कश्मीर से आए कुछ आतंकवादी दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं. इसी क्रम में अपनी तैयारियों को परखने के लिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथिरिटी (DDMA) द्वारा आज राउज एवेन्यू इलाके में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जहां एक सरकारी स्कूल में कुछ आतंकवादियों द्वारा कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया था.

दिल्ली पुलिस और डीडीएमए ने आतंकी हमले के ऊपर की मॉक ड्रिल

यह था मंजर
इसी मॉक ड्रिल के तहत शाम 4 बजे दिल्ली पुलिस की पीसीआर को सूचना मिली के राउज एवेन्यू इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल में कुछ आतंकवादियों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और थोड़ी ही देर में पूरा इलाका पुलिसकर्मियों से भर गया.
शुरुआत में पुलिसकर्मियों ने आतंकवादियों से सरेंडर कर देने के लिए कहा, लेकिन जवाब में आतंकवादियों की तरफ से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग होने लगी. स्थिति बिगड़ती देख पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया और कमांडों की एक टुकड़ी स्कूल के अंदर गई जहां उनके द्वारा बंधकों को छुड़ाया गया और आतंकवादियों को पकड़ा गया.
तैयारियों का लिया जायजा


मॉक ड्रिल की कमान संभाल रहे सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हमने इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया था. इसका समय कुछ इस तरह से निर्धारित किया गया था कि आसपास के लोगों को कोई दिक्कत ना हो और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलता रहे. अभी के समय सभी स्कूल बंद है इसलिए हमने मॉक ड्रिल के लिए स्कूल को चुना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details