नई दिल्ली: कुछ दिनों पूर्व दिल्ली पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कश्मीर से आए कुछ आतंकवादी दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं. इसी क्रम में अपनी तैयारियों को परखने के लिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथिरिटी (DDMA) द्वारा आज राउज एवेन्यू इलाके में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जहां एक सरकारी स्कूल में कुछ आतंकवादियों द्वारा कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया था.
मॉक ड्रिल की कमान संभाल रहे सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हमने इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया था. इसका समय कुछ इस तरह से निर्धारित किया गया था कि आसपास के लोगों को कोई दिक्कत ना हो और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलता रहे. अभी के समय सभी स्कूल बंद है इसलिए हमने मॉक ड्रिल के लिए स्कूल को चुना था.