नई दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस आते ही हर जगह तिरंगा लहराने लगता है. और लोग आजादी को याद करते हुए देश की आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा अपने घरों की छत, ऑफिस और गाड़ियों में लहराते हैं. ऐसे में यह तिरंगा कई लोगों के लिए आजीविका का साधन भी बनता है. इसीलिए हमें सड़कों, फुटपाथ और रेड लाइट पर तिरंगे बेचने वाले भी बड़ी संख्या में नजर आते हैं. लेकिन मौजूदा हालात में कोरोना के कारण ये लोग तिरंगा नहीं बेच पा रहे हैं और अगर कुछ लोग तिरंगा बेच भी रहे हैं, तो उन्हें खरीदार बहुत कम मिल रहे हैं.
हर साइज के तिरंगे हैं मौजूद
दक्षिण दिल्ली के इलाके में फुटपाथ पर तिरंगा बेच रही मनीषा ने ईटीवी भारत को बताया कि 5 दिन पहले उन्होंने तिरंगे झंडे की दुकान लगाना शुरू किया है. लेकिन इस बार बहुत कम लोग हैं, जो तिरंगा खरीद रहे हैं. उनके पास अलग-अलग साइज और अलग-अलग दाम वाले तिरंगे हैं. छोटे-बड़े हर एक प्रकार के लेकिन लोग तिरंगा नहीं ले रहे हैं.