दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारत में कोरोना: कोरोना के लगातार दूसरे दिन 20 हजार के करीब मामले

देश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. कोरोना वायरस के एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

By

Published : Jun 29, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 10:45 PM IST

corona outbreak in india with 19459 cases today
कोरोना के लगातार दूसरे दिन 20 हजार के करीब मामले

नई दिल्ली:भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा देश में 5 लाख के पार हो गया. भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है.

कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,64,626 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद दिल्ली (83,077), तमिलनाडु (82,275), गुजरात (31,320) और उत्तर प्रदेश (22,147) हैं.

कोरोना मामलों को देखते हुए चौथे स्थान पर भारत

कोरोना से इतनी हुई मौत

कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 7,429 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2,623), गुजरात (1,808), तमिलनाडु (1,079) और उत्तर प्रदेश (660) हैं.

भारत में एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

आज भारत में कोरोना के 5,48,318 मामले सामने आए हैं. जो अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है.

एक दिन में आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

एक दिन में सबसे ज्यादा मौते

अगर कोरोना से मौत का आंकड़ा देश में देखा जाए तो आज कोरोना से 16,475 मौते हुई है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है.

चौथे स्थान पर भारत

दुनियाभर में कोरोना के 1 करोड़ से ऊपर मामले हो चुके है. रविवार को भी दुनिया भर में संक्रमण के 1 लाख 65 हजार नए केस सामने आए. बीते 24 घंटे में संक्रमण से 3400 लोगों की मौत भी हो गयी और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख से भी ज्यादा हो गया है. भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details