नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच अब तापमान में भी बदलाव देखा जा रहा है. पिछले दो दिनों की बात करें तो अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट के बाद बुधवार को 4 डिग्री और बड़ गया है. इसके बाद भी मौसम में ठंडक बरकरार है. दोपहर के समय तेज धूप तो सुबह शाम मौसम ठंड देखी जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है. आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा में नमी का स्तर 71 प्रतिशत और हवाएं 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक सुबह के समय हल्की धुंध रह सकती है और अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया गया है.
बुधवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस तक रहा यह सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामने से 1 डिग्री कम है. बुधवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब रहा है. दिल्ली की हवा सोमवार के बाद फिर से खराब होती हुई नजर आ रही है. सोमवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के हवा थोड़ी सुथरी थी.