दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने मृत सफाईकर्मी के परिजनों को सौंपा एक करोड़ रुपये का चेक - केजरीवाल ने सौंपा चेक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाईकर्मी राजू के परिजनों को एक करोड़ की राशि का चेक सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें ऐसे कोरोना योद्धाओं पर गर्व है, जो ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे और लोगों की सेवा करते-करते शहीद हो गए.

cm kejriwal handovers a cheque of 1 crore to the family of raju
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By

Published : Aug 21, 2020, 7:05 PM IST

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले नॉर्थ एमसीडी के सफाई कर्मचारी राजू के परिवार से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल ने मृतक राजू के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. इस दौरान केजरीवाल ने शहीद राजू की सेवा और समर्पण को नमन किया और उनके परिवार को हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया.

हिंदू राव अस्पताल में कार्यरत थे राजू

केजरीवाल ने जिस कोरोना योद्धा राजू के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा, वे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी थे. मुख्यमंत्री ने बताया कि राजू नॉर्थ एमसीडी के कोरोना अस्पताल हिंदूराव में ड्यूटी कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे और लोगों की सेवा करते-करते शहीद हो गए.

ऐसे कोरोना वॉरियर्स पर गर्व हैः सीएम

राजू के परिजनों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स के उपर गर्व है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की है. हम उनकी जिंदगी वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन मैं आशा करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी.

इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगमों की उस मांग को भी पूरा कर दिया, जिसमें दिल्ली सरकार के साथ नगर निगमों के कर्मचारियों की कोरोना के दौरान मौत पर एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details