दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kejriwal In Delhi Assembly: CM बोले- यह पढ़े लिखो की सरकार है..., 65 साल में जितना काम नहीं हुआ उससे दोगुना हमने 8 साल में किया - CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान एकबार फिर CM अरविंद केजरीवाल ने PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इशारों-इशारों में पढ़ाई को लेकर तंज कसा. साथ ही अपनी सरकार के 8 साल के किए काम को गिनाया.

dfd
df

By

Published : Mar 27, 2023, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र पर चर्चा के दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने 2023-24 के बजट को विकास का बजट बताया. उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य पर हमने जो कार्य किया वह दिल्ली में बीते 65 साल में भी नहीं हुआ. हमने महज 8 साल में दोगुने विकास के कार्य किए. आज दिल्ली मॉडल ने देश को एक दिशा दी है. आज मैं शिक्षा और स्वास्थ्य के कार्य पर बात नहीं करूंगा, क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ्य पर हमने जो कार्य किया है, इसके बारे में दिल्ली ही नहीं पूरी दुनिया जानती है. केजरीवाल ने कहा कि धीरे-धीरे अन्य शहर की दिल्ली से तुलना करो तो पता चलता है कि दिल्ली में रहने के लिए अन्य शहरों से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

यह पढ़े लिखो की सरकार हैःविधानसभा में भाजपा विधायकों पर चुटकी लेते हुए केजरीवाल बार बार यह कहते दिखे कि प्रभु यह सब आपकी कृपा से ही हो रहा है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार पढ़ी लिखी सरकार का मॉडल है. हमारे मॉडल में सभी वर्ग के विकास के लिए सबकुछ है. जीरो भ्रष्टाचार का मॉडल, महंगाई से निजात दिलाने का मॉडल, सबको अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज, बेहतर ट्रांसपोर्ट, साफ-सुथरी सड़कें का मॉडल है. उन्होंने कहा कि PM कई बार कह चुके हैं कि मैं कभी कॉलेज नहीं गया. स्कूल तक की शिक्षा है, अगर आप पढ़े लिखे नहीं है तो दिक्कत हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः उद्धव 'नाराज', संजय राउत बोले- 'सावरकर क्या थे, राहुल को बताएंगे'

उन्होंने कहा कि पीएम कम पढ़े लिखे हैं. जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है, अगर नालियों की गैस से चाय बनने लग जाती है तो गैस सिलिंडर की क्या जरूरत है? देश के लिए जरूरी है कि नेतृत्व पढ़ा लिखा होना चाहिए.

CM ने गिनाए 8 साल के काम

  1. 8 साल में दिल्ली के अंदर 5,138 किलोमीटर वाटर पाइपलाइन डाली गई. पहले 900 एमजीडी पानी का उत्पादन था, इसे 1000 एमजीडी तक लेकर गए हैं.
  2. दिल्ली की हवा का हमने शुद्धिकरण करना शुरू किया, आज 30% प्रदूषण कम है. दिल्ली का फॉरेस्ट कवर देश में सबसे ज़्यादा है.
  3. 2015 तक 227 कच्ची कॉलोनियों में सीवर की लाइन पड़ी थी. पिछले 8 साल में 747 कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली.
  4. 2015 तक 373 एमजीडी सीवर साफ होता था. पिछले 8 साल में 632 एमजीडी हो रहा है.
  5. 2015 तक 985 कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइन डली थी. आज 1671 कॉलोनियों में.
  6. दुनिया में बहुत कम शहर हैं, जहां महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुफ़्त है. दिल्ली उनमें से एक है. 3 साल में 100 करोड़ बार महिलाएं फ्री बस सफर कर चुकी हैं.
  7. 65 साल में 5865 बस आई, आज 7379 बस हैं. सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल दिल्ली में है.
  8. दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, तीर्थ यात्रा, बस यात्रा, राशन सब फ्री. फिर भी कोई कर्जा नहीं.
  9. पिछले 8 साल में 28 नए फ्लाईओवर बनाए.
  10. 1998 से 2015 तक 193km मेट्रो बनी. 143 नए स्टेशन. 2015 से 2023 390km मेट्रो बनी. 286 नए स्टेशन

जनता नहीं मान रही इनकी बातः सीएम ने कहा पहले दिल्ली कॉमन वेल्थ घोटाला, सीएनजी किट घोटाला के लिए जानी जाती थी. इन्होंने पूरा जोर लगा दिया कि किसी तरीके से साबित करें शराब घोटाला. जनता नहीं मान रही इनकी बात.

यह भी पढ़ेंः Akanksha Suicide Case: आकांक्षा दुबे की मौत पर सिंगर ने जताया शोक, यूजर्स ने लताड़ दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details