नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में 6 दिन पहले हुए जबरदस्त बस एक्सीडेंट की तस्वीर सामने आई है. बस के भीतर का CCTV फुटेज सामने आने के बाद हादसे की वजह का खुलासा हुआ है. इस एक्सीडेंट में ड्राइवर द्वारा लापरवाही का भी आरोप लगा था, लेकिन अब बस के भीतर का CCTV सामने आने के बाद साफ हो गया कि ड्राइवर की गलती से नहीं उसकी बीमारी की वजह से ये हादसा हुआ.
बीते चार नवंबर को रोहिणी में जबरदस्त बस एक्सीडेंट हुआ था. दिल्ली परिवहन निगम के तहत चलने वाली इलेक्ट्रिक बस रोहिणी सेक्टर 3 और 4 के बीच के डिवाइडर रोड पर जा रही थी. उस वक्त बस खाली थी क्योंकि बस सवारियों को छोड़कर डिपो में जा रही थी.अचानक से बस अनियंत्रित हो गई, जिसने कार, रिक्शा और कई दो पहिया वाहनों को जबरदस्त टक्कर मारी. इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
ड्राइवर को आया था मिर्गी का दौरा:मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछना शुरू किया तो चालक ने अपने बयान में बताया कि हादसे के वक्त उसे मिर्गी का दौरा आया था. इसकी वजह से वह बस संभाल नहीं सका और बस अनियंत्रित होकर कई लोगों को टक्कर मारती हुई कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर रोड के किनारे डिवाइडर से टकरा गई. ड्राइवर का नाम संदीप है, जिसकी उम्र 42 साल है. संदीप दिल्ली का ही रहने वाला है.