नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं. दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. एक बार फिर दिल्ली भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने 45 करोड़ के बंगला मामले पर उपराज्यपाल के जांच आदेश का स्वागत किया है. बता दें कि एलजी वीके सक्सेना ने अधिकारियों को केजरीवाल के आवास के रिनोवेशन से जुड़े सभी कागजात और फाइलों सुरक्षित करके 15 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता के टैक्स का पैसा अपने बंगले को चमकाने में लगा दिया है. आज तक दिल्ली के इतिहास में किसी भी मुख्यमंत्री ने इस प्रकार का कृत्य नहीं किया है. दिल्ली में इनसे पहले भी कई ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं. वे भी शालीनता के साथ जिंदगी जीते थे, लेकिन केजरीवाल जी ने हमेशा दिल्ली की जनता को गुमराह किया है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में हर रोज नए कीर्तिमान हासिल कर रही है.
बंगले पर मीडिया वालों की एंट्री बैन?: अगर केजरीवाल ने चोरी और भ्रष्टाचार नहीं किया है, तो फिर मीडिया वालों की एंट्री पर बैन क्यों किया है?. हम भाजपा के लोग सभी मीडिया वालों को अपने घर में आमंत्रित कर रहे हैं. केजरीवाल भी अपने शीश महल के दरवाजे दिखाएं. केजरीवाल हर समय दूसरी पार्टियों के नेताओं को लेकर बयानबाजी करते हैं, लेकिन शीशमहल वाले बंगले पर चुप क्यों है?. अगर उन्होंने चोरी नहीं की है तो फिर डर क्यों लग रहा है?.'