दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री आतिशी ने जीजा-बाई आईटीआई का किया दौरा, बोलीं- छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने जीजा-बाई आईटीआई का दौरा कर छात्राओं से संवाद किया. उन्होंने कहा कि जिस सेक्टर को केवल पुरुषों के लिए ही माना जाता था वहाँ भी अब छात्राएँ शानदार प्रदर्शन कर रही है.

शिक्षा मंत्री आतिशी ने जीजा-बाई आईटीआई का किया दौरा
शिक्षा मंत्री आतिशी ने जीजा-बाई आईटीआई का किया दौरा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 7:55 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने सीरी फोर्ट स्थित, जीजा बाई वीमेन आईटीआई का दौरा किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी लैब, टेक्सटाइल डिजाइनिंग लैब, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट लैब, इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी लैब का निरीक्षण किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि, केजरीवाल सरकार के ITI संस्थानों से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले छात्र भविष्य की नई इबारत लिखेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा देश विकसित तभी बनेगा जब देश का हर युवा स्किल्ड होगा, इसलिए डिग्री हासिल करने के साथ साथ युवाओं को हुनरमंद बनना होगा.

ITI संस्थानों में छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने की ज़रूरत: शिक्षा मंत्री ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है. जिस सेक्टर को केवल पुरुषों के लिए ही माना जाता था वहाँ भी अब छात्राएँ शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अभी हमारे आईटीआई संस्थानों में छात्राओं की भागीदारी को और बढ़ाने की ज़रूरत है.

शिक्षा मंत्री आतिशी ने जीजा-बाई आईटीआई का किया दौरा

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल: शिक्षा मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि आने वाले सत्र के लिए विभाग अभी से अपने आउटरीच प्लान डिजाईन करें और दिल्ली सरकार के स्कूलों में जाकर छात्राओं को आईटीआई के आधुनिक कोर्सेज के बारें में बताएं. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा और तकनीकी व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में कम है. ऐसे में हमें अपने इन संस्थानों में लड़कियों का एनरोलमेंट और बढ़ाने की जरुरत है.

ITI संस्थानों में छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने की ज़रूरत

बता दें कि आमतौर पर ये धारणा होती है कि स्किल कोर्स महंगे होते है इसलिए बहुत सी लड़कियां इनमें दाखिला नहीं लेती है. लेकिन केजरीवाल सरकार ने अपने आईटीआई संस्थानों में लड़कियों की भागीदारी की बढाने के लिए उन्हें फ्री स्किल एजुकेशन देती है. साथ ही मंत्री ने निर्देश दिए कि आईटीआई को और ज़्यादा इंडस्ट्री के साथ जोड़ा जाए ताकि छात्राओं को बेहतर एक्सपोज़र मिल सकें.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल

बता दें कि केजरीवाल सरकार के आईटीआई में पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री व बाजार कि जरूरतों को देखते हुए बहुत से आधुनिक कोर्सेज कि शुरुआत की गई है. इन कोर्सेज ने परंपरागत कोर्सेज से उलट बच्चों में 21वीं सदी के जरुरी स्किल डेवलप हो रहे हैं. साथ ही केजरीवाल सरकार अलग अलग उद्योगों से नॉलेज पार्टनरशिप करने का काम भी कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. AAP मंत्री आतिशी ने LG को लिखा पत्र, बोलीं- मुख्य सचिव ने दिल्ली सरकार के आदेशों को मानने से किया इनकार
  2. मुख्य सचिव ने मंत्री का आदेश मानने से किया इनकार!, भड़की आतिशी बोलीं- यह लोकतंत्र की हत्या, पढ़ें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details