दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब आसान होगा रजिया सुल्तान के मकबरे का दीदार, किए गए खास इंतजाम - दिशा सूचक बोर्ड

एएसआई के आदेश के बाद अब नगर निगम रजिया सुल्तान के मकबरे वाली गली में दिशा सूचक बोर्ड लगाएगा. ताकि पर्यटकों को मकबरे तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो. इसके अलावा तुर्कमान गेट पर भी रजिया सुल्तान के मकबरे के नाम का एक बड़ा बोर्ड लगाया जाएगा ताकि पर्यटक आसानी से मकबरे तक पहुंच सके.

रजिया सुल्तान के मकबरे के लिए लगाया जाएगा दिशा सूचक बोर्ड

By

Published : Oct 9, 2019, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित रजिया सुल्तान के मकबरे के दिन बहुरने वाले हैं. एएसआई के आदेश के बाद अब नगर निगम रजिया सुल्तान के मकबरे वाली गली में दिशा सूचक बोर्ड लगाएगा. ताकि पर्यटकों को मकबरे तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो. इसके अलावा तुर्कमान गेट पर भी रजिया सुल्तान के मकबरे के नाम का एक बड़ा बोर्ड लगाया जाएगा ताकि पर्यटक आसानी से मकबरे तक पहुंच सके.

रजिया सुल्तान के मकबरे के लिए लगाया जाएगा दिशा सूचक बोर्ड

कई बार लोगों को होती है परेशानी
इस संबंध में ईटीवी भारत ने रजिया सुल्ताना के मकबरे के केयरटेकर तौहीद से बात की तो उन्होंने बताया कि बोर्ड के लग जाने से पर्यटक यहां आसानी से आ सकेंगे. अभी पूरे रास्ते में कोई बोर्ड नहीं लगा है जिस कारण पर्यटकों को यहां तक पहुंचने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार वे रास्ता भटक जाते हैं. इसलिए बोर्ड की लग जाने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और देश विदेश के लोग रजिया सुल्तान के इतिहास से रूबरू हो सकेंगे.

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में मात्र मकबरे के बाहर एक छोटा सा बोर्ड लगा हुआ है. जिस पर रजिया सुल्तान की जीवनी उकेरी गई है. इसके अलावा पूरे रास्ते में कहीं पर भी कोई बोर्ड या निशान नहीं है जिस कारण कई लोग इस मकबरे से पूरी तरह अनजान है.

'इक्का-दुक्का पहुंचते हैं पर्यटक'
बातचीत के दौरान केयरटेकर तोहिद ने बताया कि अभी जानकारी ना होने के कारण काफी कम पर्यटक मकबरे पर पहुंचते हैं. कभी-कभी कई हफ्ते तक पर्यटक नहीं आते. लेकिन मुझे उम्मीद है कि बोर्ड के लग जाने के बाद पर्यटकों में इस मकबरे को लेकर जिज्ञासा जगेगी और वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां पहुंचकर रजिया सुल्तान के इतिहास से रूबरू हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details