नई दिल्ली: दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित रजिया सुल्तान के मकबरे के दिन बहुरने वाले हैं. एएसआई के आदेश के बाद अब नगर निगम रजिया सुल्तान के मकबरे वाली गली में दिशा सूचक बोर्ड लगाएगा. ताकि पर्यटकों को मकबरे तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो. इसके अलावा तुर्कमान गेट पर भी रजिया सुल्तान के मकबरे के नाम का एक बड़ा बोर्ड लगाया जाएगा ताकि पर्यटक आसानी से मकबरे तक पहुंच सके.
कई बार लोगों को होती है परेशानी
इस संबंध में ईटीवी भारत ने रजिया सुल्ताना के मकबरे के केयरटेकर तौहीद से बात की तो उन्होंने बताया कि बोर्ड के लग जाने से पर्यटक यहां आसानी से आ सकेंगे. अभी पूरे रास्ते में कोई बोर्ड नहीं लगा है जिस कारण पर्यटकों को यहां तक पहुंचने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार वे रास्ता भटक जाते हैं. इसलिए बोर्ड की लग जाने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और देश विदेश के लोग रजिया सुल्तान के इतिहास से रूबरू हो सकेंगे.