दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: सेंट स्टीफन कॉलेज में एंट्रेंस नहीं, डायरेक्ट ऑनलाइन इंटरव्यू से होगा एडमिशन

सेंट स्टीफन कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया, दिल्ली विश्वविद्यालय से अलग होती है. सेंट स्टीफन कॉलेज दाखिले के लिए डीयू से अलग कटऑफ जारी करता है. इस बार छात्रों के ऑनलाइन इंटरव्यू लिए जाएंगे. इसके साथ ही इस बार दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट सेंट स्टीफन कॉलेज में नहीं होगा. पंजीकरण 7 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगा.

DU St. Stephen College
सेंट स्टीफन कॉलेज में एडमिशन

By

Published : Jul 5, 2020, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण रुके हुए काम अब धीरे-धीरे शुरू हो रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में भी दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में 7 जुलाई से दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

सेंट स्टीफन कॉलेज में एडमिशन सोमवार शुरू

खास बात ये है कि इस बार छात्रों के ऑनलाइन इंटरव्यू लिए जाएंगे. इसके साथ ही इस बार दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट सेंट स्टीफन कॉलेज में नहीं होगा. पंजीकरण 7 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगा.

ऑनलाइन इंटरव्यू से होगा एडमिशन


सेंट स्टीफन कॉलेज की तरफ से जानकारी दी गई है कि कॉलेज में दाखिले के लिए छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा. कॉलेज में दाखिले के लिए पूरा विवरण वेबसाइट पर अपलोड किया है. साथ ही प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है.

इसके अलावा सेंट स्टीफन कॉलेज में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण साक्षात्कार इस बार ऑनलाइन ही होगा. जो कि तीन हिस्सों में होगा. जिसमें अकाडमिक, सह पाठ्य चर्चा और सामान्य जागरूकता और मूल्यों की समझ शामिल है.



ईसाई अल्पसंख्यक कॉलेज होने के नाते कॉलेज में 50 फीसदी सीटें ईसाई उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. बता दें कि सेंट स्टीफन कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया, दिल्ली विश्वविद्यालय से अलग होती है. सेंट स्टीफन कॉलेज दाखिले के लिए डीयू से अलग कटऑफ जारी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details