नई दिल्ली:ईटीवी भारत ने अभिनंदन की वापसी पर लोगों से से बातचीत की. सभी लगो भारतीय सेना के हौंसले की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम अपने वीर सपूत के सकुशल स्वदेश लौटने के साथ ही अपने वीर जवानों की दीर्घायु की कामना कर रहे है.
अभिनंदन के स्वदेश वापसी पर 'अभिनंदन' के लिए देश तैयार - pakistan
पाक से रिहा किये जा रहे भारतीय वायुसेना के अभिनंदन की खबर के बाद से ही लोगों में काफी ख़ुशी देखी जा रही है. लोगो का कहना कि पाक के अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा से दोनो देशों के बीच तनाव कम हो सकता है.
दोनों देशों में कम हो सकता है तनाव
दोनों देशों में कम हो सकता है तनाव
पाक ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शांति पहल के तहत छोड़ने की घोषणा कर चुका है. इससे पाकिस्तान का यह कदम दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़े तनाव को काफी हद दूर कर सकता है.