नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी 134 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, वहीं दूसरी तरफ मेयर बनाने को लेकर आप और भाजपा में जंग जारी है. इधर बीते दिनों पहले जो सिविक सेंटर में हुआ, उसे लेकर आप के खिलाफ भाजपा ने और भाजपा के खिलाफ आप ने मोर्चा खोल दिया है. मेयर किस पार्टी का बनेगा, इसपर फिलहाल असमंजस की स्थिति है. वहीं, एमसीडी चुनाव में भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में झुग्गी वालों से ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का वादा किया था और चुनाव के तुरंत बाद दिल्ली की सभी झुग्गियों को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया.
इस संबंध में कालकाजी और महरौली के पास बसी झुग्गियों को तोड़ने का आदेश जारी किया गया है. आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में बीते दिनों प्रेस वार्ता कर साफ कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में जब तक जहां झुग्गी वहां मकान नहीं मिलता, तब तक एक भी झुग्गी नहीं तोड़ने दिया जाएगा. इसी कड़ी में शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. भारी संख्या में लोग नारेबाजी करते रहे. हाथ में तरह तरह के बैनर लेकर अपना विरोध जताया.
भाजपा वालों शर्म करो, झुग्गी तोड़ना बंद करोःआम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और झुग्गी में रहने वाले लोग बीजेपी पार्टी कार्यालय पर भारी संख्या में पहुंचने लगे. जैसे ही सभी भाजपा कार्यालय की और कूच किया, दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया. करीब सवा 12 बजे यह प्रदर्शन शुरू हुआ और घंटे भर चलता रहा.