नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारी वोटों से गदगद आम आदमी पार्टी का एमसीडी चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन ने पार्टी का मनोबल ऊंचा कर दिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बहुत उत्साहित हैं. वहीं आने वाले महीनों में कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इधर पार्टी को सैद्धांतिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है. ऐसे में राष्ट्रीय फलक पर आम आदमी पार्टी की उपस्थिति को और मजबुती प्रदान करने के लिए 2023 में तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी. इसे लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है. इस बैठक में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव पर मुख्य फोकस रखते हुए चर्चा होगी.
रविवार सुबह 12 बजे आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक दक्षिणी दिल्ली के कापसहेड़ा में होगी. इस बैठक में देश के कई राज्यों से करीब 500 प्रतिनिधि शामिल होंगे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आप के मुखिया व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी राज्यसभा सांसद, राज्यों के प्रतिनिधि समेत दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा के सभी विधायक हिस्सा लेंगे.
आम आदमी पार्टी का अगला मिशन 2023 में तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव रहेगा. साथ ही 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर राष्ट्रीय लेवल पर विस्तार करने की भी चर्चा होगी. इन राज्यों में भाजपा और कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. ऐसे में इनके कैडर वोटों में सेंध लगाना आप को आसान नहीं होगा. बैठक में इन्हीं सब एजेंडो पर पार्टी के प्रतिनिधि अपनी-अपनी राय रखेंगे.
AAP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज, 2024 के लोकसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा - तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव
साल 2023 में तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी की रविवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. बैठक रविवार सुबह 12 बजे दक्षिणी दिल्ली के कापसहेड़ा में होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.
आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक
ये भी पढ़ें :छात्रा को स्कूल से नीचे फेंकने वाली आरोपी शिक्षिका 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गई
गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव में आप की सरकार तो नहीं बनी. लेकिन गुजरात में उन्हें जनता का प्यार मिला और पांच विधायक बने. हालांकि इसके ठीक उलट हिमाचल में आप खाता तक नहीं खोल पाई. इन सभी मुद्दों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में गंभीर चिंतन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :पत्नी से झगड़े के बाद दो साल के बच्चे को छत से फेंका, खुद भी कूदा
Last Updated : Dec 18, 2022, 12:14 PM IST