नई दिल्ली/कानपुर: आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह बुधवार को कानपुर पहुंचे. वह लखनऊ से पार्टी मीटिंग करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. कानपुर में उन्होंने किसान आंदोलन पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने इस आंदोलन के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही. इसके चलते कल हिंसा हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हीला हवाली के चलते ही दिल्ली में इतनी बड़ी घटना हुई है.उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस घटना की जांच कराने की भी मांग की.
केंद्र सरकार नहीं दे रही ध्यान
राजधानी लखनऊ में पार्टी मीटिंग करने के बाद दिल्ली लौट रहे सांसद संजय सिंह ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर किसान आंदोलन पर बयान दिया. उन्होंने दिल्ली में हुई घटना के लिए केंद्र सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. सांसद ने कहा कि ढाई महीने से चल रहे किसान आंदोलन को सरकार धृतराष्ट्र के तरीके से देख रही है.