दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा शासित राज्यों में साइलेंट और गैर-भाजपा शासित राज्यों में वाइलेंट हैं ED और CBI: सांसद राघव चड्ढा - आप विधायक अमानतुल्लाह खान

राजधानी में मंगलवार को आप सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई की छापेमारी से निजात पाना है तो नेता बीजेपी ज्वाइन कर सकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकारी एजेंसियों के आक्रमण से नहीं डरती.

AAP MP Raghav Radha targets BJP after ED raid
AAP MP Raghav Radha targets BJP after ED raid

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2023, 9:12 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में ओखला विधानसभा से आप विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर मंगलवार को ईडी की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां जांच एजेंसियां साइलेंट हैं और जहां गैर भाजपा दल की सरकारें हैं, वहां ये वायलेंट हैं. पिछले नौ सालों में ईडी-सीबीआई ने 3,100 जगहों पर रेड की है, जिसमें 95 फीसद केस विपक्ष के नेताओं के खिलाफ हैं.

उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. अलायंस बनने के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है, जो भाजपा की डर को दर्शाता है. मनगढ़ंत आरोप लगाकर सांसद संजय सिंह को भी जेल भेज दिया गया और आज आप विधायक अमानतुल्लाह के घर ईडी की रेड हो रही है. ईडी जिस मामले में रेड कर रही है, उसी मामले में पिछले साल एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था, लेकिन कोर्ट ने एसीबी को फटकार लगाते हुए उनको जमानत दे दी थी. आम आदमी पार्टी एजेंसियों के आक्रमण से नहीं डरती. हम सच्चाई और धर्म की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

यह भी पढ़ें-Israel and Hamas War: कांग्रेस के बयान पर दिल्ली बीजेपी का हमला, कहा- आतंकियों का समर्थन करती है कांग्रेस

आप सांसद ने कहा कि 2004 से 2014 से बीच जब यूपीए की सरकार थी, तो इन 10 सालों में ईडी ने केवल 112 जगह रेड की, लेकिन अब यह संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है. कभी कभी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के मंत्री या नेताओं, तो कभी कांग्रेस के नेताओं के घर पर रेड होती है. वहीं कभी शिवसेना के नेताओं को पकड़कर जेल में डाला गया. लेकिन इन्हें आम आदमी पार्टी से विशेष प्यार है क्योंकि हमारे कई नेताओं को पकड़कर झूठे मामलों में जेल में डाल दिया गया है.

देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि विपक्ष या I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं को पकड़ कर जेल में डालो. ये लोग जेल में हमें ज्यादा से ज्यादा कुछ दिन या महीने रख लेंगे, फिर कोर्ट से छूट जाएंगे. अगर इन मामलों से किसी नेता को छुटकारा पाना है तो वो बीजेपी ज्वाइन कर सकता है या किसी भी राजनीतिक पार्टी को इन सारे मुकदमों से निजात पानी है तो वो एनडीए का हिस्सा बन सकती है. जैसे ही आप भाजपा ज्वाइन कर लेंगे, ये सारे मुकदमे बंद हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें-Phone Tapping Case: में अशोक गहलोत के ओएसडी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में हुए पेश, कहा- मेरे खिलाफ आरोप बेबुनियाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details