दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 3630 केस और 7725 रिकवरी, एक दिन में कोरोना के दो रिकॉर्ड

दिल्ली में कोरोना ने आज दो रिकॉर्ड बनाया है. बीते 24 घंटे में संक्रमितों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या सामने आई है, वहीं सबसे ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं.

By

Published : Jun 21, 2020, 12:10 AM IST

Corona infection crosses 56 thousand in Delhi
कोरोना संक्रमण दिल्ली में 56 हज़ार के पार

नई दिल्ली: लगातार पांव पसारता कोरोना संक्रमण राजधानी दिल्ली में 56 हज़ार को पार कर चुका है. बीते 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमितों के 3630 नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है, वहीं लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा तीन हज़ार के पार पहुंचा है. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की संख्या को 56,746 पर पहुंचा दिया है. कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी आज बड़ी बढ़ोतरी हुई है.

कोरोना संक्रमण दिल्ली में 56 हज़ार के पार

एक दिन में 7725 ठीक हुए

बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना से 7725 मरीज ठीक हुए हैं. यह किसी भी एक दिन में कोरोना को मात देने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस बढ़ोतरी के बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 31,294 पर पहुंच गया है. इससे पहले 18 जून के हेल्थ बुलेटिन में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3844 था. यह एक दिन में ठीक होने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था. लेकिन आज इसमें करीब दोगुनी बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली में कोरोना के मामले

अब तक 2112 की मौत

हालांकि चिंता की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 77 लोगों की मौत हुई है और इस बढ़ोतरी ने कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा 2112 पर पहुंचा दिया है. अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या और कोरोना से अब तक हुई मौत के आंकड़े को हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 23,340 एक्टिव मरीज हैं. आपको बता दें कि एक दिन में सामने आए केस की तुलना में ठीक होने वालों की बड़ी संख्या ने एक्टिव मरीजों के आंकड़े को भी कम कर दिया है.


24 घंटे में रिकॉर्ड टेस्ट

इन एक्टिव मरीजों में से 12,611 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन की मानें, तो बीते 24 घंटेमें दिल्ली में 17,533 सैम्पल टेस्ट हुए हैं और इसके साथ ही अब तक 3,51,909 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं. दिल्ली में कंटेंमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. अभी पूरी दिल्ली में 262 कंटेंमेंट जोन हैं, हालांकि 73 कंटेंमेंट जोन डी-कंटेन भी किए जा चुके हैं. उत्तरी दिल्ली जिले में सबसे ज्यादा 36 कंटेंमेंट जोन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details