नई दिल्ली: दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी के जरिए 22 सेंटीमीटर बड़ा स्टोन निकाला गया. डॉक्टर्स की चार घंटे की मशक्कत के बाद 60 ग्राम का स्टोन निकाला गया. अस्पताल के अनुसार, इससे पहले निकले युरेट्रीक स्टोन की लंबाई 21. 5 सेंटीमीटर दर्ज की गई थी.
गंगाराम अस्पताल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के कंसल्टेंट डॉक्टर सचिन कथूरिया ने बताया कि सहारनपुर की रहने वाली 35 वर्षीय नताशा के पेट में युरेट्रीक स्टोन था. उन्होंने बताया कि आमतौर पर ये स्टोन छोटे होते हैं, लेकिन जब इसकी जांच की गई तो ये काफी लंबा दिखाई दे रहा था. जिसके बाद रिपोर्ट देखकर सभी डॉक्टर भी हैरान थे. उन्होंने बताया कि इस केस में सबसे अहम बात ये सामने आई कि पीड़ित नताशा को किसी भी तरीके का कोई भी दर्द नहीं था.