दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां-कहां हुआ अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of delhi at 7 pm
दिल्ली टॉप 10 न्यूज

By

Published : Nov 6, 2020, 7:04 PM IST

  • पूर्वी लद्दाख में दुस्साहस का अप्रत्याशित परिणाम भुगत रही है चीनी सेना : सीडीएस

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सीमा पर झड़पों, अतिक्रमण और बिना उकसावे की सामरिक सैन्य कार्रवाइयों के बड़े संघर्षों में बदलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. भारत का रुख स्पष्ट है कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे....

  • दिल्ली दंगा: उमर खालिद पर UAPA के तहत चलेगा केस, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

दिल्ली हिंसा मामले में साजिश रचने का मुकदमा जेएनयू पूर्व छात्र उमर खालिद के खिलाफ भी चलेगा. कई महीनों के विचार विमर्श के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुलिस को यह स्वीकृति दे दी....

  • विदेशी नागरिकों के सिस्टम हैक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 17 गिरफ्तार

दिल्ली साइबर क्राइम यूनिट ने फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी नागरिकों से पैसे ऐंठने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें मास्टरमाइंड सहित फोन कर लोगों को ठगने वाले कॉलर भी शामिल हैं.

  • दिल्ली दंगा: ताहिर हुसैन को पार्षद पद से अयोग्य ठहराने के फैसले पर रोक

ताहिर हुसैन को पार्षद पद से अयोग्य ठहराने के पूर्वी दिल्ली नगर निगम के फैसले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. दरअसल, नगर निगम ने बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित होने पर ताहिर हुसैन को पार्षद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया था....

  • दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहुंचीं जीबी रोड

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जीबी रोड का जायजा लिया. बता दें कि गुरुवार को जीबी रोड इलाके में स्थित एक कोठे में आग लगी थी. जिसके बाद आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंचीं.

  • गाजियाबाद: डीसीएम फैक्ट्री के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का हुआ नुकसान

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में डीसीएम फैक्ट्री के गोदाम में आज भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. कंपनी का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है.

  • दिल्ली में प्रदूषण ने तोड़े इस साल के सारे रिकॉर्ड, AQI 400 के पार

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है. दिल्ली की हवा पिछले एक साल में सबसे खराब स्तर पर दर्ज की गई है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया. जो कि 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

  • पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन शाह ने भाजपा कार्यकर्ता के घर किया लंच

दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ता के घर पर दोपहर का भोजन किया. इससे पहले उन्होंने गुरुवार को एक आदिवासी के घर भोजन किया था.

  • गुरुग्राम में 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता

साइबर सिटी में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को पूरा शहर स्मॉग की चादर में लिपटा दिखा था. वहीं शुक्रवार को भी साइबर सिटी की हवा खराब रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार को गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही.

  • डीयू एडमिशन: दाखिला फीस जमा करने की आज आखिरी तारीख

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं चौथी कट ऑफ के तहत इच्छुक छात्र आज रात 11:59 बजे तक दाखिला फीस जमा करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details