नई दिल्ली/नोएडा: भारत-पाकिस्तान के बीच इधर कुछ दिनों से चल रही गोलीबारी और इसी बीच विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान में गिरफ्तार होना और उसके बाद उनके पाकिस्तान से रिहाई होना, इस तमाम बातों को देखते हुए नोएडा की जनता का कहना है कि पाकिस्तान भले ही गोलीबारी कर रहा है पर इस समय भारत को युद्ध न करके शांति का रास्ता अपनाना चाहिए जिससे दोनों देश की आम जनता प्रभावित ना हो.
नोएडा की जनता नहीं चाहती 'War'
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रही तनातनी को देश के कई लोग शांत होता देखना चाहते हैं. उधर, नोएडा की जनता का कहना है कि भारत को अभी युद्ध नहीं करना चाहिए, शांति का रास्ता अपनाते हुए पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए.
नोएडा की जनता नहीं चाहती 'War'
नोएडा के लोगों ने सरकार से अपील की है कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव देकर मामले को शांत करना चाहिए. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी का जवाब देना जरूरी है पर युद्ध करके नहीं. नोएडावासी मानते हैं कि पाकिस्तान को उसके किए का मुंह तोड़ जवाब देना भारत के लिए जरूरी है पर इसका रास्ता युद्ध नहीं है.