उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 'उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल से अपील की है कि वह दिल्ली सरकार को निर्देश दें कि अविलंब जेएनयू छात्रों के देशद्रोह मामले में अभियोजन की अनुमति दें. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री समय रहते इजाजत नहीं देते तो भाजपा विधानसभा के बजट सत्र में इसके लिए संघर्ष करेगी.'
भाजपा जनता के बीच सरकार को अनुमति देने के लिए मजबूर करेगी. भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की जेएनयू के टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ मिलीभगत है. इसीलिए वे अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद भी उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग ना करने का मूल कारण यही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विजेंद्र गुप्ता ने खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर वह ऐसे छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं देना चाहते हैं तो वह भी फाइल लौटा दें. ऐसा करने की हिम्मत दिखाएं. अगर केजरीवाल ने मां का दूध पिया है.