नई दिल्ली:शुक्रवार शाम से दिल्ली में यमुना के जलस्तर में वृद्धि पर अंकुश लगा है और उसके बाद से हल्की कमी दर्ज की गई है. हालांकि अभी खतरा टला नहीं है, क्योंकि अभी भी यमुना लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसी कड़ी में ओखला बैराज पर भी यमुना के जलस्तर में कमी देखी जा रही है. ओखला बैराज पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि यहां पर स्थिति ठीक है. बहाव तेज है, लेकिन पानी निकल रहा है. यहां के सभी गेट खोले गए हैं.
लगातार हुए बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद 10, जुलाई को यमुना खतरे के निशान के ऊपर पहुंची थी. तब से लगातार ऊपर ही बह रही है. बीते बुधवार को यमुना में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और 45 सालों का रिकॉर्ड टूटा था. इसके बाद से राजधानी के कई निचले और पॉश इलाकों में पानी घुसने का सिलसिला शुरू हुआ था और धीरे-धीरे कई इलाकों में बाढ़ आ गई. हजारों लोग प्रभावित हुए. अभी भी एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस आदि के द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
जलस्तर में वृद्धि दर्ज: यमुना में कई दिनों तक लगातार जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई थी, लेकिन अब जलस्तर में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं कालिंदी कुंज यमुना घाट पर भी बुधवार को यमुना के जलस्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई. यहां अभी भी यमुना की लहरें उफान पर हैं और बहाव बहुत तेज है. जलस्तर में गिरावट दर्ज होने के बाद अनुमान है कि अगले कुछ समय में पानी में और कमी आएगी.