दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना खादर के लोगों ने लगाई मदद की गुहार, नहीं मिल रहा खाना

यमुना खादर में रह रहे लोगों ने ईटीवी भारत से बताया कि वो लोग सालों से यमुना खादर इलाके में परिवार के साथ रह रहे हैं. मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से उन्हें मजदूरी मिलना बंद हो गया है. सरकार की तरफ से उनका कोई मदद नहीं पहुंची है.

yamuna khadar daily wages labors
लॉकडाउन में यमुना खादर के मजदूर परेशान

By

Published : Apr 15, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 8:53 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के दावे के बावजूद राजधानी दिल्ली में कई ऐसे परिवार है जिन तक सरकारी मदद नहीं पहुंच पाई है. यमुना खादर में रह रहें लोगों के हालात का जायजा लेने के लिए जब ईटीवी भारत की टीम अक्षरधाम मंदिर के पास यमुना खादर इलाके में पहुंची तो लोगों ने अपना दर्द बयान किया.

यमुना खादर में रहने वाले मजदूरों ने बताई परेशानी


लॉकडाउन से परेशान मजदूर

यमुना खादर में रह रहे लोगों ने ईटीवी भारत से बताया कि वो लोग सालों से यमुना खादर इलाके में परिवार के साथ रह रहे हैं. मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से उन्हें मजदूरी मिलना बंद हो गया हैं. जो भी जमा पैसा था वो सब खत्म हो गया है. अब किसी तरीके से वो लोग अपना और अपने परिवार का पेट भर रहे हैं.

'पुलिसकर्मियों से मिल जाती है मदद'

लोगों ने बताया कि किसी तरीके से एक वक्त का खाना खा कर वो लोग जिंदा है. सरकार की तरफ से उनका कोई मदद नहीं पहुंची है. उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से जरूर कभी-कभी मदद पहुंचाई जा रही है. पुलिसकर्मी उन्हें चाय और ब्रेड दे जाते हैं, लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से उन्हें मदद नहीं की जा रही हैं.

Last Updated : Apr 16, 2020, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details