नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-62 के वरुण अपार्टमेंट में रहने वाली 31 वर्षीय महिला ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. महिला नोएडा में आईटी कंपनी में काम करती थी. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी और पति से अलग नोएडा में अपनी छोटी बहन के साथ रह रही थी.
बताया जा रहा है कि महिला ने पति के साथ चल रहे विवाद के कारण आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, महिला का पति से तलाक का केस चल रहा था. उसकी शादी साल 2022 में हुई थी. इस मामले में मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है.