नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के मसूरी थाने में खड़े कई वाहनों में सोमवार को अचानक आग लग गई. यह वही वाहन हैं जिन्हें पुलिस लावारिस हालत में बरामद करके थाने में रखती है. आग लगने से थाना परिसर में धुंआ फैल गया. इसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग को इस बारे में सूचित किया. गनीमत रही की आग को वक्त रहते काबू पा लिया गया. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. जिस जगह पर यह वाहन खड़े किए गए वहां किसी आम व्यक्ति की आवाजाही आसान नहीं होती. यहां पर कोई बिजली की सप्लाई भी नहीं है, इसलिए शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना कम है. आग से करीब दर्जनभर वाहन प्रभावित हुए हैं, जिनमें ऑटो और कार शामिल है. जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आग लगने का कारण क्या था.